ETV Bharat / state

शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 8:46 PM IST

Gajendra Singh Shekhawat
Gajendra Singh Shekhawat

Gajendra Singh Shekhawat, जालौर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना.

शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी.

जालौर. लोकसभा चुनाव में जालौर-सिरोही से भाजपा के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन सभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे. सभा में भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत का नाम लिए बगैर ठेठ मारवाड़ी में तंज कसा. उन्होंने कहा कि जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना.

ख्याल रखना कुछ दिन, फिर वापस भेजा देना : उन्होंने कहा कि हमारे यहां का एक बच्चा खो गया था, जो भटकता हुआ यहां जालौर आ गया है. पता चला कि यह बच्चा आपके शहर आ गया है. जैसे ऊंट का बच्चा भटक जाता था तो उसे वापस लौटा देते थे. हम जोधपुर से भटक चुके बच्चे को लेने आए हैं. बालक आ तो गया, कुछ दिन यहां प्रेम से रखना और वापस जोधपुर भेज देना.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले - भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को टिकट लेने वाले नहीं मिल रहे हैं

गत चुनाव जोधपुर से हारे थे वैभव : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने 2019 में जोधपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद जोधपुर शहर और जिले में घूमे थे, दर्जनों सभाएं भी कीं, लेकिन इसके बावजूद वैभव गहलोत को जीता नहीं सके. इस बार कांग्रेस के लिए बाहरी उम्मीदवार के मुफीद माने जाने वाली जालौर सिरोही सीट से वैभव गहलोत को उतारा गया है. भाजपा ने अपने सामान्य कार्यकर्ता को उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.