ETV Bharat / state

जल्द ही हरियाणा में गरजेंगे मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा ने तैयार किया रोड मैप - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 10:43 AM IST

lok sabha election 2024: हरियाणा में बीजेपी चुनाव प्रचार में तेज लाने वाली है. जल्द ही बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे.

lok sabha election 2024
हरियाणा में होगी पीएम की रैली (Etv Bharat)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव से 15 दिन पहले शुक्रवार को पंचकूला में रोड शो निकाला. इसके तुरंत बाद वह हरियाणा भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. नड्डा की उपस्थिति में इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की गई. बैठक में जेपी नड्डा ने हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों और करनाल उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी के बड़े अंतर से जीतने की उम्मीद जताई.

चुनाव प्रचार में आएगी तेजी: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए भाजपा आगामी दिनों में चुनाव प्रचार अधिक तेज करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता भी अब हरियाणा पहुंचेंगे. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों का रोड मैप तैयार किया गया. साथ ही प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा हर वोटर तक पहुंचने और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की रणनीति पर भी मंथन किया गया.

वोट प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर: जेपी नड्डा ने बैठक में मौजूद नेताओं से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा के साथ प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों का अब तक का फीडबैक भी लिया. मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत तमाम नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष चुनाव प्रबंधन संबंधित सभी प्वाइंट रखे और विस्तार से जानकारी दी.

11-12 मई को हर बूथ-हर घर संपर्क अभियान: भाजपा 11 व 12 मई को प्रदेश भर में हर बूथ हर घर संपर्क अभियान चलाएगी. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी प्रदेश भर में मौजूद 19800 से अधिक बूथों पर घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. इस दौरान भाजपा के संकल्प पत्र में देश के विकास का रोड मैप जनता को समझा कमल के फूल पर वोट देने की अपील की जाएगी. कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हर बूथ जीतने के लिए और‌ वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा है.

बैठक में ये नेता रहे मौजूद: बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, डा. सुधा यादव, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा आदि समेत लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, समन्वयक, कलस्टर इंचार्ज मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, महिलाओं की भागीदारी ना के बराबर, 25 मई को मतदान

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.