ETV Bharat / state

दूसरे चरण में 81 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब 94 बचे मैदान में, नाम वापसी के बाद साफ होगी स्थिति - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:02 AM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों समेत उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. दूसरे चरण के लिए तमाम दावेदारों ने नामांकन किया था. इनमें से कई के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं.

पिे्
पि्

लखनऊ : दूसरे चरण की चल रही चुनाव प्रक्रिया के नामांकन पत्रों की जांच में 81 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच हुई. इसमें 94 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए जबकि 81 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 09 अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 9 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. भारतीय जवान किसान पार्टी से विजेन्द्र सिंह, भारतीय जनजन पार्टी से रमेश, राष्ट्रीय जनसंचार दल से वीर सिंह, जनहित पार्टी प्रगतिशील से अंजू,, निर्दलीय प्रत्याशियों में अजय पाल सिंह उर्फ अजय सिंह, अमी चन्द, तसव्वुर अजान, राम अवतार, राजपाल सिंह सैनी के नामांकन निरस्त हुए.

मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 09 प्रत्याशियों के नामांकन वैध मिले. 13 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. इसमें भारतीय जनता दल पार्टी से राजेश गिरी, समाजवादी पार्टी से अतुल, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से धरमराज छावड़िया, पब्लिक पाॅलिटिकल पार्टी से मो. रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्या से भूपेन्द्र सिंह, जय समता पार्टी से धर्मवीर, राष्ट्रीय जनसंचार दल से सोनू कुमार, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से रामसरन सैनी, स्वतंत्र प्रत्याशियों में अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश उप्पल, मयंक कुमार, जयपाल सिंह उर्फ जेपी सिंह के नामांकन निरस्त हुए.

बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 07 प्रत्याशियों के नामांकन वैध मिले. 09 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. इसमें बहुजन मुक्ति पार्टी से सोहनवीर, समाजसेवा पार्टी से इस्तकार अली, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से नरेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में पूजा कुशवाह, नजीम प्रवीन, रामकुमार, फिरदौस, सुभाष, अंजू बंसल केे नामांकन निरस्त हुए.

गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध मिले. 21 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. भारतीय जनता दल से धर्मेन्द्र कुमार, मिहिर सेना से अनिल कुमार उर्फ अनिल सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से मोनिका गौतम, सनातन संस्कृति रक्षा दल से ललित मोहन त्यागी, पब्लिक पाॅलिटिकल पार्टी से वीरेन्द्र कुमार, सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी से कुलभूषण त्यागी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जगनेश कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से हरीश चन्द, नेशनल जनदल से मो. आलम, नागरिक चेतना पार्टी से त्रिवेदी शर्मा, भारतीय महासंघ पार्टी से अमित गुप्ता, भारतीय जवान किसान पार्टी से उदय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमन कुमार, राम प्रसाद पाण्डेय, कौशल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनी, सुधीर कुमार, शमशेर अली, शमशेर राणा, मिथुन जायसवाल के नामांकन निरस्त हुए.

इसी तरह गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 15 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. राजलोक पार्टी से सौराज सिंह, राष्ट्रीय जनता पार्टी से श्याम सुंदर शर्मा, आजाद अधिकार सेना से यतेन्द्र शर्मा, भारतीय किसान पार्टी से गयादीन अहिरवार, अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी से रणवीर, भारतीय महासंघ पार्टी से प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी से आनन्द, निर्दलीय प्रत्याशियों में गीता रानी, नवीन चन्द्र दुबे, एड. संजय शर्मा, प्रमोद अत्रि, महेश कुमार सोनी, सुनील गौतम, बबली, संजीव कुमार, प्रवीन शर्मा, रोदास गुप्ता, रितु सिन्हा, इकलाख के नामांकन निरस्त हुए.

बुलन्दशहर (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 06 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए. 04 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. इसमें राष्ट्रीय सनातन पार्टी से किरन, बहुजन मुक्ति पार्टी से पदम सिंह, आजाद समाज पार्टी से सोहन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी में रीना देवी का नामांकन निरस्त हुआ.

15 अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 16 प्रत्याशियों के नामांकन वैध मिले. 05 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. इसमें वंचित समाज इंसाफ पार्टी से पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से कैलाश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में मो. जाकी, मो. शकील, दर्शनपाल के नामांकन निरस्त हुए. मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 15 प्रत्याशियों के नामांकन वैध मिले. 01 प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हुआ. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी का नामांकन निरस्त हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों द्वारा 08 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी. द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को सम्पन्न होगा. उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून (मंगलवार) को मतगणना की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा: आरोपी को पकड़ने गयी, ईंट से मार-मार कर कार में बिठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.