ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: जानें कैसा है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का सियासी मिजाज, जनता ने बनाया सांसद का रिपोर्ट कार्ड

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 11:44 AM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. चौपाल से लेकर चाय की दुकान तक हर कोई आपको चुनावी चर्चा करता मिल जाएगा. इस बीच ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का सियासी हाल जाना. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने सांसद नायब सैनी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

जानें कैसा है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का सियासी मिजाज, जनता ने बनाया सांसद का रिपोर्ट कार्ड

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. एक तरफ राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है, तो दूसरी तरफ जनता ने भी अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुरुक्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके सांसद ने उनके लिए कितना काम किया. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरे उसके बारे में बताया.

'शिक्षित और ईमानदार होना चाहिए सांसद': कुरुक्षेत्र लोकसभा के वोटरों का कहना है कि किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार हो, वो शिक्षित और ईमानदार होना चाहिए, ताकि वो बिना किसी भेदभाव के अपने लोकसभा क्षेत्र में काम करें. ईमानदारी के जरिए वो लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए. जैसे पंचायती राज चुनाव में शिक्षा निर्धारित की गई है. वैसे ही संसद के चुनाव के लिए शिक्षा निर्धारित करनी चाहिए.

'जातिवाद के आधार पर नहीं देंगे वोट': कुरुक्षेत्र के वोटरों का कहना है कि वो जातिवाद से ऊपर उठकर वोट देना चाहते हैं, क्योंकि वो ऐसा सांसद चाहते हैं जो हर वर्ग के लिए काम करें, अगर कोई किसी जाति विशेष सांसद होता है, तो वो अपने लोकसभा क्षेत्र में दूसरी जातियों के साथ भेदभाव करता है, जिसके चलते कुछ क्षेत्र में विकास नहीं हो पता. इसलिए लोगों का कहना है कि हम जाति के आधार पर वोट नहीं करेंगे, हम अच्छे प्रत्याशी को देखकर ही वोट करेंगे.

मौजूदा सांसद से लोगों ने जताई नाराजगी: स्थानीय वोटरों का कहना है कि मौजूदा समय में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से नायब सैनी सांसद हैं, लेकिन वो उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं, जिसके चलते कुरुक्षेत्र लोकसभा के ज्यादातर मतदाता उनके कामों से खुश दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कहा कि अबकी बार यहां कोई नया प्रत्याशी आना चाहिए. जिसे वो अपना मत दे सकें.

कुरुक्षेत्र के लोगों ने कहा कि जो वादे किए गए थे. उस आधार पर कुरुक्षेत्र लोकसभा में इतना विकास नहीं हो पाया. क्षेत्र में विकास की गति बहुत ही ज्यादा धीमी है. जिसके चलते हर कोई यहां पर परेशान है. उनके लोकसभा क्षेत्र में बहुत सी सड़क टूटी हुई पड़ी है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वो सांसद को बदलना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि वो चाहते हैं कि वो लोक सभा सीट से मौजूदा सांसद नायब सैनी को बदलना चाहते हैं.

'हर बार बदलना चाहिए सांसद और पार्टी': कुछ लोगों ने कहा कि 10 साल से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुनकर संसद में जा रहे हैं. ये कहीं ना कहीं हम लोगों के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हर 5 साल में पार्टी और प्रत्याशी दोनों को बदलना चाहिए. तब ही उनके लोकसभा क्षेत्र में विकास हो पाएगा. कुल मिलाकर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से लोगों का रिस्पांस मिला-जुला ही रहा, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में कौन सी पार्टी किस प्रत्याशी को कुरुक्षेत्र लोकसभा टिकट देती है और यहां की जनता किसे अपना सांसद चुनती है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानिए हरियाणा में क्या है जातिगत आंकड़ा, सूबे में जाट वोट बैंक पर सबकी नजर!

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें पंचकूला की जनता का इलेक्शन मूड, बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर क्या है जनता की राय

Last Updated :Feb 21, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.