ETV Bharat / state

'PM मोदी तो बिहार आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता कहां गायब हैं?', चिराग ने तेजस्वी से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 2:11 PM IST

Chirag Paswan On Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में लगातार रैलियां कर रहे हैं, वहीं विपक्षी खेमे से राहुल गांधी जैसे राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता गायब दिख रहे हैं. ऐसे में चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि वो बताएं कि क्यों कांग्रेस के बड़े नेता बिहार में प्रचार करने नहीं आ रहे हैं?

लोकसभा चुनाव 2024
चिराग पासवान (ETV Bharat)

देखें वीडियो (ETV Bharat)

पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के 4 जून को एनडीए की विदाई वाले बयान पर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. अगर इसको वह जाना कहते हैं तो बिल्कुल यह बात है कि वह जाएंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

'विपक्ष अपने प्रत्याशी पर ध्यान दे': चिराग ने कहा कि जितना ध्यान विपक्ष के नेता मेरे प्रधानमंत्री पर देते हैं, अगर उतना ध्यान अपने प्रत्याशी पर दे देते तो संभवत: उनकी जमानत बच जाती. चिराग ने कहा कि विपक्ष वाले बेकार की बातों को मुद्दा बनाने में व्यतीत करते हैं, अगर 10 परसेंट समय भी उनके गठबंधन के राष्ट्रीय नेता बिहार और बिहारी को दे दें तो शायद बिहारी का थोड़ा विश्वास उन लोगों पर भी हो जाए.

चिराग ने तेजस्वी से पूछा सवाल?: चिराग पासवान ने कहा कि "मेरे प्रधानमंत्री ने लगभग हर चरण में बिहार आने का काम किया. अभी भी 12 तारीख को पटना आ रहे हैं. उनके गठबंधन के जितने राष्ट्रीय नेता हैं, कहां हैं ? और क्या उनके लिए बिहार कोई मायने नहीं रखता है ? कांग्रेस के कितने बड़े नेता यहां आए हैं. देश का प्रधानमंत्री होने के बावजूद पीएम मोदी इतना समय बिहार बिहारी को दे रहे हैं. यह उनकी चिंता बिहारी के प्रति दिखती है.'

'विपक्ष एकजुट नहीं हो पाया है': चिराग पासवान ने कहा कि देश में विपक्ष एकजुट नहीं हो पाया और इसका कारण यही है कि सभी विपक्षी दल के अपने-अपने स्वार्थ हैं और अपने-अपने तरह से वह बयानबाजी करते हैं. अब विपक्षी दल मिलकर आरक्षण पर कुछ से कुछ बोल रहे हैं, संविधान को खतरे में बता रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ जानती है.

"देश की जनता जान रही है. ना ही आरक्षण के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार ने कुछ किया है और ना ही संविधान कहीं से खतरे में है. इन सब बातों को जनता ठीक ढंग से जानती है. बावजूद यह लोग कुछ से कुछ उदाहरण देते रहते हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है. देश में अगर कोई फिर से आ रहा है, तो वह मोदी जी ही आ रहे हैं और प्रधानमंत्री बन रहे हैं."- चिराग पासवान, जमुई सांसद

ये भी पढ़ें:

'विरासत टैक्स का लगाकर जब्त कर लेंगे संपत्ति', नालंदा रैली में चिराग पासवान ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Chirag Paswan Attacks Congress

तेजस्वी भविष्यवक्ता है क्या? चिराग बोले- 'वर्ष 2019 में कितने सीट जीते थे वो याद नहीं है' - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.