ETV Bharat / state

पूर्व सीएम गहलोत की गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार ! , सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा, उम्मेदाराम ने बताया अफवाह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 6:45 AM IST

गहलोत की गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया चुनावी प्रचार !
गहलोत की गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया चुनावी प्रचार !

राजस्थान लोकसभा चुनाव संपन्ना होने के बाद भी सियासी पारा हाई है. दरअसल, बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से शेयर हो रही है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गहलोत द्वारा बुक की हुई गाड़ियों में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव प्रचार किया था.

बाड़मेर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद भी बाड़मेर लगातार सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटे से एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बुक की गई गाड़ियों में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर में चुनाव प्रचार किया था. सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटे से चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी प्रचार करते आ रहे हैं नजर : सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी उसी गाड़ी में प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. जिसे पूर्व सीएम के लिए बुक किया गया था. इस गाड़ी का नंबर RJ14 UK 2992 फोर्ड एंडेवर है, जबकि दूसरी गाड़ी में भाटी के समर्थन में पहना जाने वाला दुपट्टा टगा हुआ दिखाई दे रहा है. बीते कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मिलीभगत का आरोप लगा रहे है इसके साथ ही की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

पढ़ें: इन सीटों पर कांग्रेस जीती तो बढ़ेगा पायलट का कद, दिल्ली की राजनीती पर भी होगा असर

गहलोत के पूर्व ओएसडी शर्मा ने की यह मांग : वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने भी इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सही है तो राजस्थान लोकसभा चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन को निष्कासित किया जाना चाहिए.

गहलोत के पूर्व ओएसडी शर्मा ने की यह मांग
गहलोत के पूर्व ओएसडी शर्मा ने की यह मांग

कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल ने बताया महज अफवाह : इस मामले पर बाड़मेर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के अनुसार सोशल मीडिया पर जो चल रहा है वो महज अफवाह है. क्योंकि पूर्व सीएम गहलोत सिवाना में आए थे. बेनीवाल ने अनुसार गहलोत उनके पक्ष में सिवाना में रैली की थी. ऐसे में यह महज फालतू अफवाहें फैलाई जा रही है.

पढ़ें: अमीन खान का छलका दर्द, FB बायो में लिखा- Disqualified Member Of Congress Party

यह है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत के प्रचार में 21 अप्रैल को जालोर जाने वाले थे, लेकिन उन्हें वहां पीएम की सभा होने के कारण परमिशन नहीं मिल पाई. ऐसे में उन्होंने आल्टरनेट एरेंजमेंट के तौर पर उतरलाई एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन मांगने के साथ ही जोधपुर की जैन ट्रेवल्स कंपनी को दो गाड़ियां उनके लिए एयरपोर्ट भेजने के लिए कहा. वहीं इस संबंध में बाड़मेर उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लिखित में पूर्व सीएम के लिए दो गाड़ियों को बाड़मेर में परमिशन दी गई. जिनके नंबर ' RJ04 UA 7057' स्कॉर्पिया ओर ' RJ14 UK 2992 ' फोर्ड एंडेवर थी. इस बीच 20 अप्रैल की रात को ही गहलोत को चितलवाना सांचौर की परमिशन मिल गई. इसलिए सीएम ने उतरलाई एयरपोर्ट जाना कैंसिल कर दिया और वे सीधे चितलवाना गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.