ETV Bharat / state

'बीजेपी के पास ईमानदारी की वाशिंग मशीन, पार्टी में जाते ही बना देती है ईमानदार' :अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 9:49 PM IST

Former CM Ashok Gehlot
Former CM Ashok Gehlot

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, बुधवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम गहलोत अशोक गहलोत ने भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास ईमानदारी की वाशिंग मशीन है, पार्टी में शामिल होते ही ईमानदार बना देती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बाड़मेर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. भ्रष्ट लोगों को बीजेपी भर्ती कर रही है. बीजेपी के पास ईमानदारी की वॉशिंग मशीन है, बीजेपी में जाते ही वो उसे ईमानदार बना देती है.

दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं: गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खाते बंद कर दिए गए. दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हैं. अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री जेल में हैं. अमेरिका और जर्मनी ने कहा है कि देश (भारत) में क्या हो रहा है? इस देश में लोकतंत्र की स्थिति क्या बनती जा रही है? कांग्रेस के खाते बंद करने का संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी ऐतराज जताया है. कांग्रेस सत्ता में नहीं है, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. उसके 12 खातों को कैसे बंद कर सकते हैं? गहलोत ने कहा कि देश में जो हो रहा है वह लोकतंत्र को कमजोर और खत्म करने के लिए हो रहा है. लोकतंत्र कायम रहेगा या नहीं यह भी देश में चिंता का विषय बना हुआ है.

पढे़ं. शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना

पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेता घबराए हुए हैं: गहलोत ने कहा कि देश में हालात बड़े गंभीर हैं. यह चुनाव देश के भविष्य का है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है. भाजपा ने 400 का पार का नारा दिया है. यह लोगों को भ्रमित करने के लिए किया गया है. पीएम मोदी खुद घबराए हुए हैं और उनकी पार्टी के नेता घबराए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों को डरा धमकाकर, लालच देकर पार्टी में ले जाया जा रहा है.

रिमोट से चलने वाली सरकार है: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने जनका के आशीर्वाद से बहुत ऐतिहासिक काम किया. उन्हें तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. चुनाव हारने के बाद भी इतनी जल्दी लोग हमारी योजनाओं को याद करने लग गए हैं. भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा 3 महीने के बाद भी यह सरकार टेकऑफ नहीं कर पा रही है. नई सरकार काम नहीं कर पा रही है, ये रिमोट से चलने वाली सरकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.