ETV Bharat / state

अंबाला में पूर्व सीएम मनोहर लाल की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, जीत का किया दावा, विपक्ष पर भी कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 2:10 PM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बैठकों का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते हरियाणा के पूर्व सीएम अंबाला कैंट में एक महीने के भीतर दूसरा दौरा कर चुके हैं. अंबाला में भी मनोहर लाल ने 400 पार का नारा दिया और कहा की अंबाला में बंतो कटारिया की जीत होगी.

अंबाला: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने रविवार को अंबाला में बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी मंथन किया. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री अनिल विज. परिवहन मंत्री असीम गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा भी बैठक में शामिल हुए. बता दें कि मनोहर लाल का एक महीने भीतर यह अंबाला कैंट का दूसरा दौरा है.

अंबाला में बोले मनोहर लाल: बैठक के बाद मनोहर लाल ने अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया की जीत का दावा किया.मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोक सभा चुनाव के नाते से जो हमारी वावस्था को लेकर मीटिंग होती है. उसी के तहत अंबाला में भी मीटिंग की गई है. अंबाला लोकसभा चुनाव अच्छे मार्जन से जीतने का भी दावा किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

दुष्यंत चौटाला पर मनोहर लाल: इस दौरान पूर्व सीएम ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि ऐसे ही एक बार इंदिरा गांधी ने भी नारा दिया था और उस वक्त कांग्रेस बुरी तरह से हारी थी. जिस पर मनोहर लाल ने कहा कि कुछ भी हो जो लोग विरोध में खड़े हैं उनका ऐसा कहने में कोई हर्ज नहीं है. विरोध में खड़े लोग अनाप-शनाप बोले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हमें पता है औऱ हम 400 सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे. जिसमें बीजेपी 370 और 30 सीटें एनडीए के घटक दल जीतेंगे.

विज से नहीं कोई नाराजगी: वहीं, नायब सरकार के गठन से नाराज हुए अनिल विज को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. लगातार मिलते रहते हैं और अभी विधानसभा में भी मिले थे. बाद में घटनाक्रम हुआ था तब भी मिले थे. हमारी बातचीत भी होती रहती है. काम के सिलसिले में भी लगातार बातचीत होती है. पिछले 9 सालों से हमारी हमेशा बात होती रही है. कभी कोई नाराजगी नहीं रही.

ये भी पढ़ें: सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- 10 साल में एक भी सांसद ने काम नहीं किया, भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा - Sushil Gupta on BJP government

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच - CM Nayab Saini on Dushyant

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.