ETV Bharat / state

सीपी जोशी का दावा- 400 सीटों का दावा करने वाली भाजपा 200 सीटों पर ही अटक जाएगी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 7:52 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, भीलवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार सीपी जोशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 400 सीटों का दावा करने वाली भाजपा 200 सीटों पर ही अटक जाएगी. संविधान संशोधन की बात कर रही भाजपा के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई है.

Congress candidate CP Joshi
Congress candidate CP Joshi

सीपी जोशी

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 में भीलवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले संविधान संशोधन की बात कर रही थी, लेकिन अब उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई है. 400 सीटों का दावा करने वाली भाजपा 200 सीटों पर ही अटक जाएगी. 1947 से 2014 तक भारत में कांग्रेस पार्टी ने नीति बनाकर देश को खड़ा किया, जबकि वर्ष 2014 के बाद सिर्फ भाषण दिए गए. उन्होंने कहा कि वो मेवाड़ की कांग्रेस और मेवाड़ के खेत को फर्टाइल करने के लिए आए हैं.

भाजपा की गाड़ी 200 पर अटक रही : उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान में संशोधन और 400 सीट की बात कर रही है, लेकिन अब भाजपा के नेताओं को समझ में आया है कि 400 सीटें नहीं आ रही हैं. उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही है. भाजपा की गाड़ी 200 सीटों पर ही अटक रही है. इसलिए अब भाजपा के नेता कह रहे हैं कि हम संविधान में संशोधन नहीं करेंगे. कहते हैं कि इनकी कथनी और करनी में अंतर होता है.

पढ़ें. भंवर जितेंद्र सिंह बोले- संविधान से छेड़छाड़ नहीं होगा बर्दाश्त

संसदीय लोकतंत्र कमजोर न करें : उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग, अलग-अलग धर्म के लोग, अलग-अलग जाति के लोग इस देश के निर्माण का काम करते हैं. ये काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. वर्ष 1947 का भारत और वर्ष 2014 के पहले के भारत में कांग्रेस पार्टी ने नीति बनाकर देश को खड़ा किया है. 2014 के बाद सिर्फ भाषण दिए गए. संसदीय लोकतंत्र कमजोर करके न दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं और ना देश को आगे बढ़ने का काम कर सकते हैं.

सीपी जोशी ने मेवाड़ में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वो मेवाड़ के खेत को वापस फर्टाइल करने के लिए आए हैं. वोट उसी को देना जो मेवाड़ की ताकत को बनाए रखे. आपको ऐसा नुमांइदा चुनना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारे यहां से एमपी व एमएलए बने ओर प्रदेश में हमारी सरकार बने. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, कांग्रेस के पदाधिकारी दुर्गेश शर्मा, महेश सोनी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.