ETV Bharat / state

आजमगढ़ में आज CM YOGI और अखिलेश यादव गरजेंगे, जानिए किसकी कहां पर होगी सभा - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 8:44 AM IST

योगी आदित्यनाथ एक हफ्ते में तीसरी बार जनसभा को संबोधित करने मंगलवार (Lok sabha election 2024) को पहुंचेंगे. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी जनसभा करेंगे.

आजमगढ़ में आज सीएम व पूर्व सीएम
आजमगढ़ में आज सीएम व पूर्व सीएम (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

आजमगढ़ : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ एक हफ्ते में तीसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव इस लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करने आएंगे.

सगड़ी विधानसभा में आज सीएम योगी : जनपद की दोनों लोकसभा सीटों को लेकर घमासान शुरू हो चुका है. राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ दो बार जनपद में आकर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार 16 मई को उनके द्वारा लालगंज लोकसभा क्षेत्र के गंधुवई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया गया था. इसके बाद 19 मई को उनके द्वारा आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मेंहनगर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की गई. अब मंगलवार को उनके द्वारा एक बार फिर से आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सगड़ी विधानसभा में आगमन हो रहा है. इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, दूसरी ओर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी जनपद आगमन हो रहा है. मंगलवार को वह लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जौनपुर जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे. बुधवार को एक बार फिर अखिलेश यादव का जनपद आगमन होगा और उनके द्वारा आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दो जनसभाओं एक गोपालपुर और दूसरी सदर विधानसभा में लोगों को संबोधित किया जाएगा. मंगलवार को ही सपा की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का भी आगमन हो रहा है. इस दौरान उनके द्वारा दो जनसभाएं की जाएंगी. एक जनसभा का आयोजन मेंहनगर और दूसरी जनसभा सगड़ी विधानसभा के बाजार गोसाई में होगी.


यह भी पढ़ें : संगम के परेड मैदान में आज जनसभा करेंगे पीएम मोदी, सियासी समीकरणों को साधने तीसरी बार आ रहे शहर - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, गांडेय में देर शाम तक होती रही वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.