ETV Bharat / state

सांसद निरहुआ की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- जहां से लड़ेंगे अखिलेश यादव चुनाव, वहीं से मैं भी लड़ूंगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 3:41 PM IST

आजमगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (BJP MP Dinesh Lal Yadav) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Leader Akhilesh Yadav) को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जहां से चुनाव लड़ेंगे, वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद निरहुआ की अखिलेश यादव को चुनौती

आजमगढ़: जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव नहीं लड़े तो वे जहां से चुनाव लड़ेंगे वह वहीं से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

नगर के रोडवेज स्थित एक निजी कार्यक्रम में आए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जिले में एक साल में जितना काम हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में जितना कार्य हुआ है, उससे यह तय हो गया है कि आजमगढ़ सरकार के साथ ही अब रहने वाला है. सांसद निरहुआ ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं और इस बार आजमगढ़ भी सरकार के साथ रहेगा.

सांसद निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही करेंगे. समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा पाला बदलने को लेकर सांसद ने कहा कि यह सारी लड़ाई विचारधारा की है. हमें लगता है कि समाजवादी पार्टी में जो भी लोग काम कर रहे थे, वह एक चीज महसूस कर रहे थे कि समाजवादी पार्टी में रहना तो राम मंदिर के खिलाफ बोलना है. राम के खिलाफ बोलना है, वैक्सीन के खिलाफ बोलना है, देश की उपलब्धियों के खिलाफ बोलना है.

मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करना समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में हो चुका है. जो लोग भी यह चीज समझ रहे हैं, वह लोग पार्टी को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी लोग देश को, जनता को मजबूत बनाना चाहते हैं वह भाजपा, मोदी जी और योगी जी के साथ रहेंगे. वह समाजवादी पार्टी में नहीं रह पाएंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर चुनौती मिलने के सवाल पर सांसद निरहुआ ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. यही नहीं सांसद निरहुआ ने कहा कि अगर आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़े तो वह पार्टी से मांग करेंगे कि अखिलेश यादव जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह उनके खिलाफ वहीं से ही चुनाव लड़ेंगे. हमें उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ना है.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के खनन घोटाले में पूछताछ के लिए CBI ने अखिलेश यादव को दिल्ली बुलाया

यह भी पढ़ें: Exclusive; अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024, कन्नौज से धर्मेन्द्र यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.