ETV Bharat / state

भाजपा ने देवरिया और फिरोजाबाद में वर्तमान सांसदों का टिकट काटा, रमापति त्रिपाठी जैसे पुराने नेता भी दरकिनार - Deoria Firozabad Lok Sabha seat

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 12:30 PM IST

पिे्
ि्ेप

भाजपा की और से देवरिया और फिरोजाबाद सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा गया है.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में अपनी 2 और संसदीय सीटों पर टिकट घोषित किए हैं. देवरिया और फिरोजाबाद सीट पर दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. देवरिया से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति त्रिपाठी को किनारे करके शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. दूसरी ओर फिरोजाबाद में भी वर्तमान सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट बीजेपी ने काट दिया. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी ने यहां ठाकुर विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा है.

Deoria Firozabad Lok Sabha seat
Deoria Firozabad Lok Sabha seat

भारतीय जनता पार्टी ने इन 2 लोकसभा सीट के अलावा यूपी में चार विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भी टिकट घोषित कर दिया है. बीजेपी ने सबसे अधिक लखनऊ पूर्व क्षेत्र में चौंकाया है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने आशुतोष टंडन की मृत्यु के बाद उनके भाई अमित टंडन को दरकिनार करते हुए भाजपा अवध क्षेत्र के कोषाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव को टिकट दिया है.

गोंडा की गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ विश्वविद्यालय झारखंड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू को टिकट दिया है. दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से श्रवण गोंड को टिकट दिया गया है. शाहजहांपुर की ददरौल सीट से अरविंद सिंह को टिकट दिया गया है. भाजपा एमएलए मानवेंद्र सिंह के निधन से सीट खाली हुई थी.

Deoria Firozabad Lok Sabha seat
Deoria Firozabad Lok Sabha seat



देवरिया सीट पर लंबे समय से विचार-विमर्श चल रहा था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने जो निर्णय लिया वह भाजपा के बुजुर्ग नेता रमापति त्रिपाठी पर भारी पड़ा है. उनका टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. जिनका नाम अनुमान लगाए जा रही सूची में सबसे पीछे था. यहां से देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का नाम भी आगे चल रहा था.

दूसरी ओर फिरोजाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रसेन जादौन का टिकट काट दिया है. विश्वदीप सिंह जो कि साल 2014 में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे, बाद में भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. पार्टी ने उनको इस बार चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी किन्नर हिमांगी सखी, हिंदू महासभा ने टिकट वापस लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.