ETV Bharat / state

बेनीवाल के लिए आए गहलोत, लेकिन खुद प्रत्याशी ही रहे 'गायब', पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 5:52 PM IST

Ashok Gehlot Targets Congress
Ashok Gehlot Targets Congress

Ashok Gehlot Targets BJP, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बेनीवाल के समर्थन में बुधवार को नागौर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि, इस दौरान खुद नागौर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेनीवाल ही मौजूद नहीं रहे. वे परबतसर में जनसंपर्क कर रहे थे.

अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

नागौर. राजस्थान के नागौर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और हनुमान बेनीवाल को किसानों की लड़ाई लड़ने वाला नेता बताया. गहलोत ने कहा कि आज कांग्रेस व आरएलपी एक मंच से बात कर रही है. इंडिया गठबंधन मजबूत गठबंधन है. राजस्थान में हमने आरअलपी, सीपीएम व बाप पार्टी से गठबंधन किया है. इसका असर देखने को मिल रहा है.

बीजेपी 25 सीटों का सपना देख रही है. आपका उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल आप के घर का है. जुझारू व दबंग नेता है. किसानों के लिए मर मिटने वाला नेता है. उन्होंने बीजेपी की स्थिति देख ली, पूरे देश को चिंता है कि देश में लोकतंत्र बचेगा या नहीं. ईडी-सीबीआई के माध्यम से लूट मचा रखी है. इलेक्टोरल बॉन्ड को दूनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री सफाई दे रहे हैं.

पढ़ें : खाचरियावास बोले- कांग्रेस राम के रास्ते पर चल रही है, देश को बचाने के लिए हमारे साथ आइए - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने कहा कि बीजेपी का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है. स्थिति बड़ी नाजुक है. देश दूनिया में बदनाम हो रहा है. दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. अमेरिका, जर्मनी को कहना पड़ा कि क्या हो रहा है. कांग्रेस के 12 खाते बंद कर दिए इनकम टैक्स ने और पैसे निकाल लिए. ये बातें सोचकर हनुमान बेनीवाल ने एनडीए गठबंधन को छोड़ा और इंडिया गठबंधन से जुड़े.

गहलोत ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर भी जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि पता नहीं ज्योति मिर्धा बीजेपी में क्यूं गईं, पूरा परिवार ही बीजेपी में चला गया. नाथूराम मिर्धा बीजेपी को 'सत्यानाशी का फूल' कहते थे. उस पार्टी में जाने का तुक क्या था. कौन सा दबाव था. इतना मान-सम्मान था कांग्रेस में, अब सबक सिखाओ उनको. जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो जो लोग गए हैं वो वापस आने के लिए लाइन लगाएंगे.

सभा में नहीं रहे प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल इस सभा में मौजूद नहीं रहे, क्योंकि जिस समय अशोक गहलोत नागौर में सभा कर रहे थे, उसी समय हनुमान बेनीवाल परबतसर के गांवो में जनसंपर्क कर रहे थे. परबतसर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे थे, जहां बेनीवाल जनसंपर्क कर नहीं पाए और आज प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते खुद बेनीवाल इस जनसभा में शामिल नहीं हो सके. उन्हें परबतसर में जनसंपर्क करना पड़ा.

वहीं, एक इस बात की भी चर्चा रही कि लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर भी नागौर की इस जनसभा में नहीं आए. वहीं, परबतसर के विधायक रामनिवास गावड़िया हनुमान बेनीवाल के साथ परबतसर क्षेत्र में मौजूद रहे. गहलोत ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर निशाना साधते हुए कहा कि नाथू बाबा की पोती उनकी आत्मा को कष्ट पहुंचा रही है. नाथू बाबा की आत्मा को कष्ट है कि उनकी पोती ने क्या कबाड़ा कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.