ETV Bharat / state

गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी आम आदमी पार्टी: संजय सिंह - AAP MP Sanjay Singh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 7:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया. साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की बात कही.

सुल्तानपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह

सुल्तानपुर : आप प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह शुक्रवार को अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे थे. जहां उन्हें एमपी एमएलए के कोर्ट में पेश होना था. इस दौरान उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है और हम लोगों ने ऐलान किया है, जहां भी आम आदमी चुनाव नहीं लड़ रही हैं सीधे वहां इंडिया गठबंधन के जो प्रत्याशी होंगे वे चाहे समाजवादी पार्टी के हों, कांग्रेस, सीपीएम के हों, आरजेडी के हों वहां उनको हम जिताने का काम करेंगे.

संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख थी. वकील ने बताया था कि जिस सिलसिले में वो यहां आए थे. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख लगा दिया है. एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार को नियत जनप्रतिनिधियों के मुकदमो की सुनवाई टाल दी गई है. संजय सिंह यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात होगी.

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति जनसभा करने की एफआईआर बंधुवाकला थाने में लिखाई गई थी. आरोप है कि उन्होंने अपनी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा हसनपुर बाजार में की थी. प्रत्याशी के पति सहित 6 लोगों पर मुकदमा चल रहा है. जिसमें सबने जमानत करवा ली है, लेकिन सांसद संजय सिंह अभी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला: 'AAP' सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, SC से छह महीने बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी नीति 'घोटाला' केस में संजय सिंह की जमानत याचिका पर SC ने ईडी से जवाब मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.