ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल औ रमेश चंद बिंद ने किया नामांकन - LATEST HINDI NEWS TODAY

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:55 PM IST

Updated : May 13, 2024, 8:05 PM IST

up live update
up live update

19:38 May 13

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल औ रमेश चंद बिंद ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल औ रमेश चंद बिंद ने किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एनडीए से और रमेश चंद बिंद इंडिया से सोमवार को नामांकन किया. अनुप्रिया पटेल ने कहा पिछले 10 सालों में किए गए कार्यों को देखकर जनता तीसरी बार चुनेगी तो वहीं रमेश चंद बिंद ने कहा कि मिर्जापुर को चारागाह बनकर रखा गया है. समाजवादी पार्टी की नीतियों को देखते हुए सपा में शामिल हुए हैं. मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा. रमेश चंद बिंद बीजेपी से भदोही के सांसद हैं और मिर्जापुर जनपद में लगातार मंझवा विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

18:59 May 13

अमेठी में कांग्रेस नेता दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा, बीजेपी कार्यकर्ता ने दी तहरीर

अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमले और पिटाई का आरोप लगाया है. पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, भरत सिंह सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. मामला भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के थौरी चौराहे का है. जहां रविवार को देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रानीगंज में प्रचार करने गए थे. जब कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो थौरी के पास पहुंचा तो वहां पर भाजपा नेता राजेश्वर प्रताप सिंह, सुनील सेठ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता चाय पी रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता सुनील सेठ का आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही दीपक सिंह और शादीपुर गांव के भरत कुमार अपने साथियों के साथ हमलवार हो गए. मारपीट में भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. पूरे मामले में भाले सुल्तान एसएचओ राजकुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि सत्ता और अंहकार के नशे में चूर लोगों ने मेरे और साथियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

18:34 May 13

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

मेरठ पहुंचे बीजेपी के राम अरुण गोविल.

मेरठ पहुंचे बीजेपी के राम अरुण गोविल, मुंबई जाने की बताई वजह

भारतीय जनता पार्टी के राम यानी मेरठ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल सोमवार को मुंबई से मेरठ पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय में अरुण गोविल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अचानक मुंबई जाने की वजह भी बताई. कहा कि उन्हें यहां बुलाया गया था. अचानक टिकट दिया गया था, जिस वजह से उनके बहुत से काम थे, जो छूट रहे थे. कहा कि वह कभी ऐसी आदत नहीं डालना चाहते कि पहले के कार्यों को बीच में छोड़ दें. अगर उनकी ऐसी आदत पड़ गई कि पहले के लिए हुए कार्यों को छोड़ दिया तो वह जिंदगी भर ऐसे ही करते रहेंगे. इसलिए वे ऐसी आदत नहीं पड़ने देना चाहते, इसीलिए वह उस दिन चले गए थे. उन्हें पार्टी से भी निर्देश आया था कि उन्हें मुंबई में भी पार्टी के लिए काम करना है, इसीलिए तब उन्हें जाना पड़ा था.

कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी सफलता मिलती है तो विपक्ष को फेल होना ही है. पीएम सर्वोच्च नेता हैं, उन्होंने कुछ भी कहा है तो सोच समझकर ही कहा होगा. इस मौके पर अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गये शब्दों को कुछ देर बाद डिलीट करने पर भी पहली बार सफाई दी. कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हर दिन थॉट ऑफ द डे जैसा कुछ डाला जाता है, उस दिन जो सुविचार का वह मैसेज किया गया था, जिसे यह मान लिया गया था कि उन्होंने किसी के बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated : May 13, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.