ETV Bharat / state

ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी तस्करी, गोपालगंज पुलिस ने 3 हजार लीटर शराब के साथ 5 तस्करों को दबोचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:54 PM IST

Liquor Recovered In Gopalganj
गोपालगंज में वाहन जांच के क्रम में 3 हजार लीटर शराब बरामद

Liquor Recovered In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन ट्रक और एक बस से करीब तीन हजार लीटर शराब को बरामद किया. इस दौरान पांच तस्करों को भी दबोचा गया. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने तीन हजार लीटर शराब को बरामद किया. साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई वाहन जांच अभियान के दौरान की गई.

पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली एवं हाहापुल चेकपोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया था. जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार तस्करों की हुई पहचान: गिरफ्तार तस्करों में पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र निवासी मोला साव और पकंज कुमार के अलावा राजस्थान के सिकरी जिले के जीनमाता थाना निवासी बिरबल सिंह और भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र निवासी सुभाष प्रसाद शामिल है. गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को उतर प्रदेश से लाया गया था. जिसे पटना में खपाने की तैयारी थी.

ट्रक में तहखाना बनाकर तस्करी: इधर, कटेया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटेया भोरे मुख्य मार्ग स्थित पेट्रॉल पम्प के सामने से एक ट्रक में लदा 625.28 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. बताया जा रहा कि तस्कर ट्रक में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे. जबकि बलथरी चेकपोस्ट से बस में जांच के दौरान कपड़ों के बीच में छिपाकर रखे गये 99 लीटर शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है.

वाहनों की गहन जांच जारी: इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतराजीय बॉर्डर इलाके में वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इस क्रम में भोरे थाना क्षेत्र में दो ट्रक और कटेया थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अलावा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास राजस्थान से आ रही एक बस को पकड़ा गया है.

"कार्रवाई में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से दो पटना, दो राजस्थान और एक भोजपुर का निवासी है. पुलिस ने करीब तीन हजार लीटर से ज्यादा की शराब को बरामद किया है. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- नवादा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 10 लाख के विदेशी शराब के साथ तस्कर को दबोचा, होली में खपाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.