ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने 4 नशा तस्कर किए गिरफ्तार, स्मैक और कच्ची शराब बरामद - drug smuggler arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:38 AM IST

smuggler arrested in Laksar
लक्सर नशा तस्करी

Liquor and smack smuggler arrested in Laksar लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. ऐसे में नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. लक्सर पुलिस ने 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो तस्कर स्मैक के साथ अरेस्ट हुए हैं. दो तस्करों से कच्ची शराब बरामद हुई है.

लक्सर: लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो नशा तस्करों को 65 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दो स्मैक तस्करों को 9.16 ग्राम अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया है. एक स्मैक तस्कर मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी नशा तस्करों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला में बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये लक्सर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. जिसमें 02 व्यक्ति राकिब को 4.46 ग्राम स्मैक के साथ तथा सलमान को 4.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. सलमान द्वारा उक्त स्मैक को साजिद पुत्र इस्लाम निवासी जैनपुर लक्सर से खरीदना बताया गया. साजिद की तलाश जारी है.

गैरोला ने बताया कि हमारी टीम ने अवैध शराब की निकासी करने वाले दो अभियुक्तों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है. इनमें अवैध शराब की तस्करी करने वाले रूपचंद पुत्र बनारसी को 45 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण के साथ रामपुर रायघटी से गिरफ्तार किया गया. मौके पर करीब 800 लीटर लाहन को नष्ट किया है. चौकी रायसी क्षेत्र के परतापपुर से रोहित पुत्र गोपी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

पुलिस क्षेत्र अधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सख्ती से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जाता सकता है. इसी को देखते हुए शराब माफिया शराब बनाने का काम व शराब की बिक्री के लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारा अभियान लगातार जारी है. आगे भी शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर में कच्ची शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, 2000 लीटर लहन की नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.