ETV Bharat / state

BJP से धर्मशिला गुप्ता, भीम सिंह, जदयू से संजय झा और कांग्रेस से अखिलेश सिंह जाएंगे राज्यसभा, जानें क्या बोले उम्मीदवार

Nomination for Rajya Sabha: बिहार के 6 राज्यसभा सांसदों के लिए नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को 4 सीटों पर BJP से धर्मशिला गुप्ता, भीम सिंह, जदयू से संजय झा और कांग्रेस से अखिलेश सिंह शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार से राज्यसभा सांसदों के लिए नामांकन
बिहार से राज्यसभा सांसदों के लिए नामांकन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 4:27 PM IST

बिहार से राज्यसभा सांसदों के लिए नामांकन

पटनाः बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों में 4 सीटों पर बुधवार को नामांकन किया गया. जदयू की ओर से नीतीश कुमार ने अपने नजदीकी संजय झा को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता को उम्मीदवार बनाकर आधी आबादी का कार्ड भी खेला है. कांग्रेस ने अखिलेश सिंह पर फिर से विश्वास जताते हुए राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. चारों नेताओं ने अपना-अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

कार्यकर्ता से राज्यसभा तक सफर तय करेगी धर्मशिलाः भाजपा की ओर से नामांकन करने वाली धर्मशिला गुप्ता दरभंगा की रहने वाली हैं. उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. डॉ. गुप्ता दरभंगा के डॉ नागेंद्र झा महिला महिला विद्यालय में शिक्षिका भी हैं. लंबे समय तक पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए काम की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखती हैं. वे काफी खुश हैं कि एक छोटे से कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया है.

"सबको मौका मिलेगा. सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास. पार्टी के कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है कि एक साधारण परिवार की महिला और एक कार्यकर्ता को राज्यसभा जाने का मौका दिया जाएगा. मैं जब भागलपुर में थी तो हमें बताया गया कि आपका नाम आया है. तो मैंने उन्हें डांट दिया. लेकिन अब काफी खुशी है. भाजपा के लिए हमेशा काम करती रहूंगी." - धर्मशिला गुप्ता, भाजपा उम्मीदवार

भीम सिंह ने भी किया नामांकनः भाजपा की ओर से दो सीटों पर नामांकन दाखिल किया गया है. इसमें दूसरे नंबर पर भीम सिंह शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को पर्चा भरा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि " मैं बहुत खुश हूं कि पार्टी ने मुझपर भरोसा किया है. मैं पार्टी के हर काम को सफल बनाने में प्रयास करूंगा. प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आभारी हूं."

संजय झा जाएंगे राज्यसभाः विधायकों की संख्या के अनुसार इस बार जदयू को एक ही सीट मिला है. इसपर जदयू की ओर से संजय झा ने नामांकन किया. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के साथ साथ भाजपा के करीबी माने जाते हैं. काफी समय तक जदयू के वरीष्ठ पदों पर काम करते रहे हैं. पूर्व में जल संसाधन मंत्री के रूप में काम किया है. अब जदयू की ओर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. कहा कि "बिहार में एनडीए पूरी तरह से स्वीप करेगी."

अखिलेश सिंह को दोबारा मौकाः कांग्रेस की ओर से एक सीट के लिए नामांकन किया गया है. इसबार भी अखिलेश सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है. बुधवार को अखिलेश सिंह ने नामांकन किया. बता दें कि अखिलेश सिंह वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. कहा कि "कांग्रेस ने दूसरी बार राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने का मौका दिया है. हम पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहेंगे."

27 फरवरी को चुनावः बिहार में राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भाजपा से सुशील कुमार मोदी तो आरजेडी के तरफ से मनोज झा और अशफाक करीम का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कांग्रेस के अखिलेश सिंह का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 27 फरवरी को चुनाव होना है. अगर एक सीट पर दूसरा उम्मीदवार कोई नामांकन नहीं करता है तो सभी निर्विरोध जीत जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवारों ने CM नीतीश की मौजूदगी में भरा पर्चा, कांग्रेस से अखिलेश सिंह फिर जाएंगे राज्यसभा

बिहार से राज्यसभा सांसदों के लिए नामांकन

पटनाः बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों में 4 सीटों पर बुधवार को नामांकन किया गया. जदयू की ओर से नीतीश कुमार ने अपने नजदीकी संजय झा को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता को उम्मीदवार बनाकर आधी आबादी का कार्ड भी खेला है. कांग्रेस ने अखिलेश सिंह पर फिर से विश्वास जताते हुए राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. चारों नेताओं ने अपना-अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

कार्यकर्ता से राज्यसभा तक सफर तय करेगी धर्मशिलाः भाजपा की ओर से नामांकन करने वाली धर्मशिला गुप्ता दरभंगा की रहने वाली हैं. उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. डॉ. गुप्ता दरभंगा के डॉ नागेंद्र झा महिला महिला विद्यालय में शिक्षिका भी हैं. लंबे समय तक पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए काम की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखती हैं. वे काफी खुश हैं कि एक छोटे से कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया गया है.

"सबको मौका मिलेगा. सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास. पार्टी के कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है कि एक साधारण परिवार की महिला और एक कार्यकर्ता को राज्यसभा जाने का मौका दिया जाएगा. मैं जब भागलपुर में थी तो हमें बताया गया कि आपका नाम आया है. तो मैंने उन्हें डांट दिया. लेकिन अब काफी खुशी है. भाजपा के लिए हमेशा काम करती रहूंगी." - धर्मशिला गुप्ता, भाजपा उम्मीदवार

भीम सिंह ने भी किया नामांकनः भाजपा की ओर से दो सीटों पर नामांकन दाखिल किया गया है. इसमें दूसरे नंबर पर भीम सिंह शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को पर्चा भरा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि " मैं बहुत खुश हूं कि पार्टी ने मुझपर भरोसा किया है. मैं पार्टी के हर काम को सफल बनाने में प्रयास करूंगा. प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आभारी हूं."

संजय झा जाएंगे राज्यसभाः विधायकों की संख्या के अनुसार इस बार जदयू को एक ही सीट मिला है. इसपर जदयू की ओर से संजय झा ने नामांकन किया. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के साथ साथ भाजपा के करीबी माने जाते हैं. काफी समय तक जदयू के वरीष्ठ पदों पर काम करते रहे हैं. पूर्व में जल संसाधन मंत्री के रूप में काम किया है. अब जदयू की ओर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. कहा कि "बिहार में एनडीए पूरी तरह से स्वीप करेगी."

अखिलेश सिंह को दोबारा मौकाः कांग्रेस की ओर से एक सीट के लिए नामांकन किया गया है. इसबार भी अखिलेश सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है. बुधवार को अखिलेश सिंह ने नामांकन किया. बता दें कि अखिलेश सिंह वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. कहा कि "कांग्रेस ने दूसरी बार राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने का मौका दिया है. हम पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहेंगे."

27 फरवरी को चुनावः बिहार में राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भाजपा से सुशील कुमार मोदी तो आरजेडी के तरफ से मनोज झा और अशफाक करीम का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कांग्रेस के अखिलेश सिंह का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 27 फरवरी को चुनाव होना है. अगर एक सीट पर दूसरा उम्मीदवार कोई नामांकन नहीं करता है तो सभी निर्विरोध जीत जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवारों ने CM नीतीश की मौजूदगी में भरा पर्चा, कांग्रेस से अखिलेश सिंह फिर जाएंगे राज्यसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.