ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाये सवाल, कहा- सरकार की लापरवाही से देश-विदेश में जा रहा गलत संदेश - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 3:48 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:05 PM IST

Chardham Yatra Mismanagement चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. बीते दिनों चारधाम यात्रा में बदइंतजामी भी देखने को मिली. जिसके बाद सीएम धामी ने गाउंड जीरो पर जाकर हालातों का जायजा लिया था और अधिकारियों को निर्देशित किया था. वहीं चारधाम यात्रा में भारी भीड़ को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है.

Leader of Opposition Yashpal Arya
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (फोटो- ईटीवी भारत)

चारधाम यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाये सवाल (वीडियो- ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: चारधाम यात्रा में अवस्थाओं को लेकर ने सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में जो अव्यवस्थाएं फैली हैं. इससे पूरे देश में उत्तराखंड के लिए गलत संदेश जा रहा है. हजारों की संख्या में यात्री आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए सरकार और सिस्टम द्वारा किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है. यहां तक की लोगों को खाने-पीने की भी परेशानी हो रही है.

यशपाल आर्य ने कहा कि चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या सरकार उन अधिकारियों से कभी रिपोर्ट मांगी है. चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या वो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. व्यवस्थाओं के नाम पर पूरे देश दुनिया में उत्तराखंड को कलंकित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सचेत होती और कोई कार्य योजना तैयार की होती तो आज यह नौबत नहीं आती.

उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों और अधिकारियों को चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है. क्या वह इस यात्रा को लेकर गंभीर है, लेकिन सरकार और सिस्टम ने चारधाम यात्रा को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं दिख रही है, उस से पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नाम पर सरकार केवल कागजी खानापूर्ति कर रही है. जिसका नतीजा है कि आज चारधाम की अव्यवस्थाएं पूरे देश दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के चुनाव में व्यस्त होने पर विपक्ष हमलावर, कहा- CM को ऐसे मंत्री से लेना चाहिए बर्खास्त

Last Updated : May 18, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.