ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में पकड़ी करोड़ों के ड्रग्‍स की बड़ी खेप, मास्‍टरमाइंड के साथ लेडी ड्रग पैडलर अरेस्‍ट - Interstate Drug Racket Busted delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 7:50 PM IST

द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्‍स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. उनके से अच्‍छी क्‍वाल‍िटी की 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

इंटरस्‍टेट ड्रग्‍स रैकेट का पर्दाफाश
इंटरस्‍टेट ड्रग्‍स रैकेट का पर्दाफाश (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक इंटरस्‍टेट ड्रग्‍स रैकेट का पर्दाफाश क‍िया है. पुल‍िस टीम ने एक ड्रग सप्‍लायर को मह‍िला समेत गिरफ्तार क‍िया है. उनके पास से उम्‍दा क्‍वाल‍िटी की 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. आरोप‍ी के पास से एक हुंडई एक्सेंट कार बरामद की गई है ज‍िसको इस्‍तेमाल ड्रग्‍स की अवैध सप्‍लाई करने के ल‍िए क‍िया जाता था.

ड्रग पैडलर की पहचान अखिल दास (58) के रूप में की गई ज‍िसके प‍िता नौसेना अधिकारी रह चुके हैं. एक अन्‍य ग‍िरफ्तार मह‍िला की पहचान मीना (43), निवासी शंकर विहार, लोनी (यूपी) के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों की मौजूदा के बारे में सूचना म‍िल रही थी. इसके बारे में लगातार इनपुट्स मिल रहे थे. ये ड्रग तस्‍कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ व‍िदेशों से आने वाले नागर‍िकों को भी अपने चंगुल में फंसाने का काम करते थे. इससे दुन‍िया में भारत की छव‍ि खराब हो रही है और बदनामी हो रही है.

इनपुट्स को पुख्‍ता करने के बाद क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने उन सभी क्षेत्रों में अपना जाल ब‍िछाया जहां ड्रग्‍स पैडलर सक्र‍िय बताए गए. इन जगहों पर टीम ने वेंडर्स के तौर पर अपने जासूसों को तैनात करने की रणनीति अपनाई. 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत काम करने वाली टीम को करीब 20 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

टीम ने अखिल दास नाम के एक ड्रग सप्‍लायर को धरदबोचने में सफलता हास‍िल की ज‍िसके बाद प्रतिबंधित हेरोइन की सप्‍लाई करने वाले एक इंटरस्‍टेट ड्रग सप्‍लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. आरोपी के कब्‍जे से 1.1 किलोग्राम उत्‍तम क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई. इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत क्राइम ब्रांच पुल‍िस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार का वीडियो वायरल, यूजर ने ड्राइवर और मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.