ETV Bharat / state

जमुई में 3 एकड़ जमीन के लिए दो पक्षों में तलवारबाजी, एक दर्जन लोग घायल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:09 PM IST

Land Dispute In Jamui: जमुई में जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट की गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-झंडे और तलवार से हमला किया गया. वहीं, इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. गभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.

Land Dispute In Jamui
जमुई में 3 एकड़ जमीन के लिए दो पक्षों की लड़ाई में चले तलवार

जमुई: बिहार में जमीन को लेकर विवाद के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां 3 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की गई है. इस दौरान दोनों पक्षों से लाठी, डंडे और तलवार से हमला किया गया है. वहीं, दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

आलू उखाड़ने को लेकर झगड़ा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव में गुरुवार को आलू उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले औक तलवार बाजी हुई. इस हिंसा में दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

घायलों में ये रहे शामिल: दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष की तरफ से भासो यादव, मनोज यादव, संभू यादव और उमेश यादव का नाम शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से बोधी यादव, सुरेंदर यादव, पप्पू यादव और अन्य का नाम शामिल है.

कई सालों से चल रहा था विवाद: बताया जा रहा कि भासो यादव और बोधि यादव के बीच 3 एकड़ साढ़े चार डिसमिल जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गुरुवार को बोधी यादव उस जमीन पर लगे आलू उखाड़ने के लिए गया था. तभी भासो यादव, मनोज यादव, संभू यादव, उमेश यादव समेत आधा दर्जन के संख्या में लोग आया और बोधी यादव के साथ उलझने लगे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे और तलवार चलने लगे. इस में दोनों पक्षों के तरफ से एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां भासो यादव और बोधी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो फीट जमीन को लेकर विवाद, सुलझाने गई महिला की धक्का मुक्की के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.