ETV Bharat / state

'लालू यादव अड़ियल, अजीत शर्मा को छोड़ कांग्रेस के अन्य विधायक JDU में होंगे शामिल'- गोपाल मंडल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 6:53 PM IST

गोपाल मंडल, जदयू विधायक
गोपाल मंडल, जदयू विधायक

Bihar Political Crisis बिहार की राजनीति करवट लेने वाली है, इसके कयास लगाये जा रहे है. राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है. सभी दल मीटिंग कर रहे हैं, वहां विधायकों के जोड़ तोड़ की भी चर्चा चल रही है. नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने कांग्रेस के विधायकों के जदयू में शामिल होने का दावा किया. साथ ही कहा कि राजद के पास बहुमत नहीं है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपाल मंडल, जदयू विधायक.

भागलपुर: बिहार में सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. पटना में सभी दलों के विधायकों की बैठक चल रही है. इन सियासी कोलाहल से दूर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले नीतीश के विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार 27 जनवरी को अपने निवास स्थान भागलपुर में एक और धमाका किया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के विधायक जदयू में शमिल हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने इस सूची में भागलपुर के स्थानीय कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को शामिल नहीं किया. कहा कि अजीत शर्मा को छोड़कर सभी कांग्रेसी विधायक जदयू में शामिल हो जाएंगे.

"कांग्रेस के कितने विधायक हमलोगों से मिलेंगे, यह तो नीतीश कुमार जानेंगे. अजीत शर्मा को छोड़कर सब मिलने जा रहा है. अजीत शर्मा की खटिया खड़ी हो जाएगी. जदयू से कांग्रेस का प्रेम भाव है. अशोक चौधरी के माध्यम से कांग्रेस के लोग आ रहे हैं और सरकार नीतीश कुमार की ही बनेगी."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक

लालू यादव को बताया अड़ियलः तेजस्वी यादव आसानी से सत्ता नहीं बदलने का दावा कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. भाजपा के साथ जदयू के जाने पर लालू यादव को विधायकों का बहुमत नहीं मिल रहा है. उन्होंने लालू यादव को अड़ियल बताया. राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने एक बयान में कहा था कि नीतीश कुमार, लालू यादव की कृपा से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था. लालू यादव बड़े भाई हैं तो उनका आशीर्वाद रहेगा ही.

नीतीश भाजपा में गये तो राजनीतिक पतन हो जाएगाः इससे पहले 18 जनवरी को गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने वाले सवाल पर दावा किया था कि नीतीश कुमार मर जायेंगे, मिट जाएंगे लेकिन अब भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए तो उनका राजनीतिक पतन हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी को नहीं मानते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार और देश के हित में सोचें नीतीश कुमार, कोई भी कांग्रेस विधायक जेडीयू के संपर्क में नहीं'- अजीत शर्मा

इसे भी पढ़ेंः 'सठिया गए हैं मांझी', JDU विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल- '.. तो नीतीश का राजनीतिक पतन'

इसे भी पढ़ेंः 'हम तो नाम भी नहीं सुने, कौन हैं नरेंद्र मोदी?', NDA में नीतीश की वापसी के सवाल पर भड़के गोपाल मंडल

Last Updated :Jan 27, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.