ETV Bharat / state

'समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मजा आता है', PM के बिहार दौरे से पहले लालू का बड़ा प्रहार - LALU YADAV

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 7:28 AM IST

LALU YADAV FIVE QUESTIONS: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग और पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने निशाना साधा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये लालू प्रसाद ने पीएम पांच प्रहार किए हैं, पढ़िये पूरी खबर

पीएम पर लालू के 5 प्रहार
पीएम पर लालू के 5 प्रहार (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है तो पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर भी आ रहे हैं. पीएम के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है. लालू ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.

लालू के 5 प्रहारः आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पांचवें चरण तक देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की 𝟓 बातें साफ-साफ समझ चुकी है :- सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है. वहीं लालू ने लिखा है कि जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद की अनुभूति होती है.

"जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है.देश को गुमराह करने तथा समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मजा आता है. देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है." लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी

सोशल मीडिया के जरिए लगातार वारः पीएम मोदी के बिहार दौरा या फिर वोटिंग, उससे पहले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सोशम मीडिया के जरिए पीएम को निशाना बनाते आ रहे हैं. इस बार भी पांचवें चरण की वोटिंग और पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है.

अपनी सभाओं में पलटवार करते हैं पीएम: लालू प्रसाद यादव या फिर तेजस्वी यादव के वार पर पलटवार से पीएम मोदी भी नहीं चूकते हैं. अपनी चुनावी सभाओं के दौरान पीएम लालू प्रसाद एंड फैमिली को खास निशाने पर रखते हैं. आज पीएम फिर बिहार आ रहे हैं, देखना है कि वो अपनी चुनावी सभाओं में लालू प्रसाद के वार पर किस तरह पलटवार करते हैं.

ये भी पढ़ेंः सतर्क और सावधान हो जाइए! जानिए लालू यादव ने देशवासियों के संदेश में ऐसा क्यूं कहा - Lalu Yadav message to Nation

'कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद..' लालू प्रसाद ने बताए पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द - LALU PRASAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.