5 मार्च से लालकुआं-अमृतसर ट्रेन का संचालन होगा शुरू, ये रहा टाइम टेबल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 6:47 AM IST

Lalkuan to Amritsar Train

Train will start from Lalkuan to Amritsar आखिरकार यात्रियों की अमृतसर तक ट्रेन चलाने की मांग पूरी हो गयी है. लालकुआं-अमृतसर ट्रेन 5 मार्च से शुरू होने जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं स्टेशन से अमृतसर के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे. लालकुआं-अमृतसर ट्रेन में 7 एसी समेत कुल 18 कोच होंगे.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के प्रयास के बाद आखिरकार कुमाऊं के लोगों को लालकुआं से अमृतसर ट्रेन की सौगात मिल गई है. ट्रेन का संचालन 5 मार्च से किया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस का संचालन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से किया जाएगा.

लालकुआं-अमृतसर ट्रेन का शेड्यूल: ये साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15015 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जालंधर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी का शेड्यूल: वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआं 17.35 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में होंगे 18 कोच: इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. बताया जा रहा की ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं रेलवे स्टेशन से करेंगे.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं से अमृतसर जाने वालों के लिए खुशखबरी, लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन को मिली स्वीकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.