ETV Bharat / state

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अनुपस्थिति में लक्ष्मी राजवाड़े की जनता से वोट की अपील, कहा- बेहतर भविष्य के लिए तीसरी बार बनाएं मोदी सरकार - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 10:54 PM IST

Updated : May 22, 2024, 11:01 PM IST

BJP Public Meeting in Dumka. दुमका में होने वाली जनसभा में हिमंत बिस्वा सरमा की गैरमौजूदगी में छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनाएं.

lakshmi-rajwada-appealed-to-people-to-vote-in-dumka-lok-sabha-election
छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जनता को संबोधन करते हुए (ETV BHARAT)

संवाददाता मनोज केसरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार यानी 22 मई को दुमका लोकसभा क्षेत्र शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानीश्वर में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को आना था पर किसी कारण से वह आ नहीं सके. उनकी अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने जनता से वोट करने की अपील की और कहा कि बेहतर भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने टेंट में रह रहे भगवान राम को अयोध्या में बने भव्य मंदिर में जगह दे दी. ऐसे में अब दुमका के सीता सोरेन की बारी है तो आप उन्हें वोट देकर संसद में अवश्य पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को तीसरी बार बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि उनके द्वारा ही आज देश काफी विकास कर रहा है. आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व के पांचवें पायदान पर है और आने वाले दिनों में बहुत जल्द हमारा देश तीसरे नंबर पर होगा.

हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे पूर्व सांसद

पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे वह महिलाओं के लिए हो, युवाओं के लिए हो, किसानों के लिए हो, सभी के हित में काफी काम किए हैं. आगामी चुनाव के बाद भी पूरा देश उन्हें लेकर काफी आशान्वित है. पीएम मोदी द्वारा दिये गये अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए आप सभी लोग दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को वोट दें और उन्हें विजयी बनाएं. इस दौरान दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है.

उनके सरकार में शामिल लोग भी भ्रष्ट हैं. ऐसे में आप लोग इन्हें उखाड़ फेंकें और आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए 1 जून को बीजेपी के पक्ष में बटन दबाएं. हालांकि सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नहीं आने पर लोगों में निराशा देखने को मिली. मौजूद बीजेपी नेता ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से उनका दुमका का कार्यक्रम रद्द हो गया. ऐसे में मंच पर मौजूद छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, भाजपा के तंज पर जेएमएम का पलटवार, हेमंत सोरेन जल्द हमारे बीच होंगे

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं तभी हेमंत सोरेन होंगे जेल से रिहा, कल्पना सोरेन ने बोकारो में लोगों से की अपील

Last Updated : May 22, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.