कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची ईटीवी भारत की टीम, विद्यार्थियों ने बताया- अबकी बार किसकी बनाएंगे सरकार - Students on Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 1:42 PM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 ()

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग पहुंची. यहं छात्रों बताया कि वो अपना वोट रोजगार के मुद्दे पर देंगे.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची ईटीवी भारत की टीम, विद्यार्थियों ने बताया- अबकी बार किसकी बनाएंगे सरकार

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. हरियाणा में मतदान छठे चरण के तहत 25 मई को होगा. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची और युवाओं से जाना कि वो किन मुद्दों पर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

रोजगार का मुद्दा रहेगा अहम: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों ईटीवी भारत की टीम ने चुनाव को लेकर बातचीत की. जिसमें छात्रों ने कहा कि वो अपना वोट रोजगार के मुद्दे पर देंगे. जो भी सांसद और सरकार रोजगार को स्थापित करने का काम करेगा. उनको ही युवा इस बार वोट देंगे. छात्रों ने कहा कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं, जो युवाओं को रोजगार दे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन वो अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. जिसके चलते युवाओं में काफी रोष है.

शिक्षा का मुद्दा भी रहेगा अहम: विद्यार्थियों ने बताया कि वो इस बार चुनाव में शिक्षा के मुद्दे पर भी वोट देंगे, हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा प्रणाली को बदला है. जिसके चलते विद्यार्थियों में काफी रोष है. वो इस बार सरकार बदलना चाहते हैं ताकि आने वाली सरकार विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा प्रणाली लेकर आए जिसके चलते वो अच्छी शिक्षा लेकर सामाजिक में काम करें और अपना रोजगार स्थापित करें.

'बीजेपी ने जातिवाद के नाम पर समाज को बांटा': ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विद्यार्थियों कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा ही नहीं, पूरे भारत में जातिवाद के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है, जो एक गलत बात है. इससे समाज में तनाव की स्थिति बनती है. इसलिए वो इस सरकार को बदलना चाहते हैं और वो ऐसी सरकार लाना चाहते हैं, जो जातिवाद के ऊपर राजनीति ना करें, बल्कि आपसी भाईचारा बनाकर रखें.

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की हो सरकार: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हरियाणा ही नहीं. भारत के सभी राज्यों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बताया युवाओं में भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी रोष है, क्योंकि उन्होंने युवाओं के हित में इतने काम नहीं किया. इसलिए वो इस बार सरकार बदलना चाहते हैं और वो कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की समर्थित सरकार को समर्थन करते हैं.

बीजेपी सरकार के खफा दिखे विद्यार्थी: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र बीजेपी सरकार से नाराज नजर आए. ज्यादातर विद्यार्थियों ने भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी जताई और उन्होंने सरकार के बदलने की बात कही.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, SRK गुट पर भारी दिखे भूपेंद्र हुड्डा! गुरुग्राम सीट पर अभी भी सस्पेंस - Haryana Congress Candidates List

ये भी पढ़ें- बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला टिकट, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी की जगह राव दान उम्मीदवार - Congress candidates list

Last Updated :Apr 26, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.