ETV Bharat / state

किशनगंज में 50 ग्राम ब्राउन शुगर और नेपाली करेंसी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कुख्यात अब्बास भी अरेस्ट - Kishanganj Police

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 6:57 AM IST

smugglers arrested in Kishanganj
smugglers arrested in Kishanganj

Brown Sugar Seized In Kishanganj: किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर और नेपाली करेंसी बरामद किया गया है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सुरक्षा बलों को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तस्करों के दो अलग-अलग ठिकानों से लगभग 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ भारी मात्रा में नेपाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

smugglers arrested in Kishanganj
smugglers arrested in Kishanganj

ब्राउन शुगर और नेपाली करेंसी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार: इस बारे में किशनगंज आरक्षी अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत बनारसी टोला के पास सीमा स्तम्भ संख्या-137/02 के पास संदेह के आधार पर एक साईकिल सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उनके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर 420 रुपये नेपाली रुपये बरामद किया गया है.

क्या बोले एसपी सागर कुमार?: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर विनोद नेपाली पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर बिनोद नेपाली की निशानदेही पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कुतुबभिट्टा गांव के निवासी तस्लीम उद्दीन के घर में छापेमारी कर 28 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 87700 नेपाली रुपये बरामद किया गया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर भाग रहे आरोपी तस्कर तस्लीम उद्दीन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"दो अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को अरेस्ट किया गया है. इनके पास से करीब 50 ग्राम ब्राउन शुगर और नेपाली शुगर बरामद किया गया है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."- सागर कुमार, आरक्षी अधीक्षक, किशनगंज

कुख्यात बदमाश अब्बास गिरफ्तार: उधर, पुलिस और एसटीएफ पटना की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 में शामिल कुख्यात बदमाश अब्बास को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बहादुरगंज थाना कांड 51/21 के आरोपी अब्बास नंदनियों थाना रौटा पूर्णिया को फिरार दिखाते हुए विरूद्ध आरोप पत्र संख्या 348/23 समर्पित किया गया था. 27अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज में चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे ASI की पिस्तौल चोरी - PISTOL STOLEN FROM ASI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.