ETV Bharat / state

बीमा के 50 लाख के लिए मां को मार डाला, पिता ने भागकर बचाई जान, फरार कलयुगी पुत्र की तलाश जारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 9:34 PM IST

फतेहपुर (Fatehpur) में पैसों के लिए मां की हत्या (killed mother for insurance) करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीमा के 50 लाख के लिए मां की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. वहीं पिता ने हत्या होने की आशंका पर घर से भागकर जान बचाई. पुलिस अब हत्या के आरोपी फरार पुत्र की तलाश में जुटी है.

पैसे के लिए मां को मार डाला
पैसे के लिए मां को मार डाला

पैसे के लिए मां को मार डाला.

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में बीमा के 50 लाख के लालच में कलयुगी पुत्र की ओर से अपनी ही मां को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मर्डर के आरोपी बेटे ने पिता की भी हत्या करने का प्लान बनाया. लेकिन इसकी भनक लगते ही पिता ने भागकर अपनी जान बचाई. ये घटना जिसने भी सुनी उसको सहसा विश्वास नहीं हुआ कि कैसे कोई पैसों के लिए ऐसे रिश्तों का कत्ल कर सकता है.

पैसों के लालच में मां की गला दबाकर हत्या यूपी के जनपद फतेहपुर के धाता थाने के अढ़ौली गांव में बेटे ने पैसे के लालच में मां की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर की मदद से सेमरी यमुना घाट पर फेंक दिया और रात में पिता को भी मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. आशंका होने पर पिता घर से भाग निकला. जिसके बाद हत्या का आरोपी पुत्र फरार है.

पिता गए थे मंदिर तभी बेटे ने हत्या को दिया अंजाम बताया जा रहा है कि जिले के अढ़ौली गांव के रोशन सिंह प्रत्येक मंगलवार को चित्रकूट के राजापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाया करते हैं. इस मंगलवार को भी रोशन सिंह जब मंदिर के लिए घर से निकले, शाम को घर वापस लौटे तो पत्नी का पता नहीं चला, बेटे से पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका. देर रात तक महिला की खोजबीन की गई. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रात में सोते समय रोशन सिंह की भी हत्या करने की प्लानिंग थी. जिसका आभास होने पर वह घर से बाहर चले गए. तभी देर रात पुत्र भी घर से फरार हो गया

खोजबीन करने पर नदी किनारे मिला शव रोशन सिंह ने सुबह पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन कर रहा था. तभी सेमरी यमुना घाट किनारे पत्नी का शव एक बोरे में बंद मिला. पत्नी के गले में गमछा बंधा था. महिला के पति का आरोप था कि, बेटे ने ही मां की गला दबाकर हत्या की है, और शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से यमुना नदी किनारे फेंक दिया है.

माता - पिता का कराया था 50 - 50 लाख का बीमा हत्या के आरोपी के पिता रोशन सिंह ने बताया कि पुत्र ने माता और पिता का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया था. आशंका जताई जा रही है कि बीमा की रकम पाने के लिए ही उसने मां की हत्या कर दी.

पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बेटे के खिलाफ पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी पुत्र फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. बेटे पर बीमा के रुपये लेने के लिए घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें : हैवान पति; पत्नी को बंधक बनाकर दीं यातनाएं, बेरहमी से पीटा, पुलिस पहुंची तो मरणासन्न हालत में मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.