ETV Bharat / state

बिलासपुर की अपहृत नाबालिग को यूपी ले जाकर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 1:21 PM IST

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया गया. आरोपी ने नाबालिग को शादी करने का झांसा दिया.इसके बाद अपने साथ यूपी ले गया.लेकिन जैसे ही आरोपी को पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही है,वो नाबालिग के साथ अपना लोकेशन बदलने लगा.

Kidnapped minor physically exploited
अपहृत नाबालिग का यूपी ले जाकर शारीरिक शोषण

बिलासपुर : तोरवा थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म की वारदात हुई थी.पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने बहला फुसलाकर अपहरण किया था.जिसमें आरोपी के भाई ने भी साथ दिया.आरोपी के भाई ने कहा कि वो नाबालिग को लेकर यूपी आ जाए.जहां वो उसकी शादी करवा देगा.

अपहरण के बाद यूपी भागा था आरोपी : घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम राठ हमीरपुर गांव उत्तर प्रदेश गई थी. जहां जब पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने मुखबिर लगाए थे.जो लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे. आखिरकार पुलिस को आरोपियों की लोकेशन बिलासपुर में मिली.जहां से दो आरोपी गिरफ्तार हुए.

नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म : कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार के मुताबिक 8 फरवरी को नाबालिग की मां ने थाने में शिकायत दी थी. नाबालिग की मां के मुताबिक बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है.जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है.दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.साथ ही साथ पुलिस ने जब नाबालिग के बयान लिए तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप
गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार मामले में आरोपी सहित उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा
Last Updated :Feb 28, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.