ETV Bharat / state

खूंटी सीट से टिकट मिलने के बाद दिशोम गुरु से मिलने पहुंचे कालीचरण मुंडा, लिया जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 8:15 AM IST

Kalicharan Munda met Shibu Soren. खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. शिबू सोरेन ने उन्हें चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया.

Kalicharan Munda met Shibu Soren
Kalicharan Munda met Shibu Soren

कालीचरण मुंडा ने शिबू सोरेन से की मुलाकात

खूंटी : इंडिया अलायंस की ओर से खूंटी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कालीचरण मुंडा ने शिबू सोरेन से मुलाकात की. रविवार को कालीचरण मुंडा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. दिशोम गुरु ने कालीचरण मुंडा को चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया. साथ ही झामुमो कार्यकर्ताओं के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने सबसे पहले कालीचरण मुंडा का स्वागत किया. उनसे मुलाकात की और फिर जीत का आशीर्वाद दिया. कालीचरण मुंडा ने बताया कि मुलाकात के दौरान शिबू सोरेन से संगठन और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

'शिबू सोरेन से मिलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'

कालीचरण मुंडा ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन से मिलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है और उससे भी बढ़कर उनका आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. साथ ही जीत की शुभकामनाएं भी दीं. दिशोम गुरु ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत से लोकसभा चुनाव में मदद करेंगे.

इस मौके पर खूंटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन टोपनो, विजय कुमार स्वांसी, अनमोल होरो उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने की लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, इन्हें मिला मौका - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: टिकट मिलने के बाद खूंटी पहुंचे कालीचरण मुंडा का जोरदार स्वागत, कहा- 50 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे चुनाव - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः खूंटी का चक्रव्यूह फिर भेदेंगे बीजेपी के अर्जुन, या कांग्रेस के कालीचरण की होगी जीत - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 1, 2024, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.