ETV Bharat / state

सपा ने खजुराहो सीट से बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह मीरा यादव लड़ेगी चुनाव - sp changed Khajuraho candidate

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:51 PM IST

एमपी में खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने डॉ. मनोज यादव को हटाकर निवाड़ी की पूर्व विधायक मीरा दीपनारायण को टिकट दिया है. अब सपा से मीरा दीपनारायण बीजेपी के वीडी शर्मा को टक्कर देंगी.

SP CHANGED KHAJURAHO CANDIDATE
सपा ने खजुराहो सीट से बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह मीरा यादव लड़ेगी चुनाव

खजुराहो। समाजवादी पार्टी ने खजुराहो लोकसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा की निवाड़ी की पूर्व विधायक मीरा दीपनारायण यादव को खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं, मनोज यादव को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. 'इंडिया' गठबंधन के तहत डॉ मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन, अब उम्मीदवार बदलकर सपा ने निवाड़ी की पूर्व विधायक मीरा यादव पत्नी दीप नारायण यादव को टिकट दिया है.

SP changed Khajuraho candidate
सपा ने खजुराहो सीट से प्रत्याशी बदला

सपा ने बदला खजुराहो प्रत्याशी

बता दें की इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. जबकि खजुराहो लोकसभा सीट सपा को दी गई है. खजुराहो लोकसभा सीट में समाजवादी पार्टी द्वारा दो दिन पूर्व यानि की 30 मार्च को डॉक्टर मनोज यादव को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया था. वहीं 1 अप्रैल यानि की सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट बदल दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने टिकट बदलकर झांसी के कद्दावर नेता दीप नारायण यादव की पत्नी व पूर्व विधायक मीरा यादव को लोकसभा खजुराहो की टिकट दी है.

यहां पढ़ें...

खजुराहो सीट पर सस्पेंस खत्म, वीडी शर्मा को टक्कर देंगे डॉ मनोज यादव, सपा ने उतारा प्रत्याशी

MP कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी

एक बार फिर कटा मनोज यादव का टिकट

डॉ मनोज यादव को मध्य प्रदेश सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें की 2023 में बिजावर विधानसभा से मनोज यादव को टिकट देने के बाद भी टिकट काट दिया गया था. उसी तरह लोकसभा खजुराहो का टिकट देने के बाद उनका टिकट काटकर मीरा यादव को दिया गया. खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा चुनावी मैदान में हैं. जो बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद हैं. जबकि सपा से प्रत्याशी मीरा यादव पूर्व विधायक निवाड़ी एवं दीप नारायण यादव की पत्नी हैं. दीप नारायण यादव झांसी के कद्दावर नेता है और जो गरौठा से दो बार विधायक रह चुके हैं. बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होंगे. जबकि 4 जून को परिणाम आएंगे.

Last Updated : Apr 1, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.