ETV Bharat / state

MP कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी - MP CONGRESS RELEASES THIRD list

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:22 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए 3 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गुना, विदिशा और दमोह से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस के बाद एमपी के लिए अब तक कांग्रेस के 25 प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. अब केवल 3 सीट ग्वालियर, खंडवा और मुरैना के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस ने एक सीट खजुराहो सपा को शेरिंग के तहत दे दी है.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया को टक्कर देंगे राव यादवेंद्र सिंह, तो शिवराज के मुकाबले प्रताप भानू शर्मा
MP CONGRESS RELEASES THIRD list

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने देश में आठवीं और एमपी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने एमपी की बची हुई छह सीटों में से तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने गुना, दमोह और विदिशा से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है, तो वहीं विदिशा से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रताप भानू शर्मा चुनाव लड़ेंगे. अब केवल 3 सीट ग्वालियर, खंडवा और मुरैना के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है.

सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी

कांग्रेस ने प्रदेश की तीन सीटों पर गुना से राव यादवेंद्र सिंह, विदिशा से प्रताप भानू शर्मा और दमोह से तरवर सिंह लोधी को टिकट दिया है. जबकि अभी भी तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. जिसमें खंडवा, मुरैना और ग्वालियर है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस सपा के साथ शेयरिंग कर रही है. बता दें कांग्रेस खजुराहो सीट सपा के साथ शेयर कर रही है. यहां से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौंकाया, पूरी लिस्ट

कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे धुरंधर

बता दें इससे पहले कांग्रेस पहली लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. जबकि दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. जिसमें राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और शहडोल से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने 20 सीटों के लिए सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने गुना-शिवपुरी सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तो विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं प्रदेश की बहुचर्चित सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने अपने पुराने प्रत्याशी कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर भरोसा जताया तो बीजेपी ने भी अपने पुराने हारे प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.