ETV Bharat / state

लोग कर रहे थे चाय नाश्ता, अचानक कटनी हाइवे पर होने लगे धमाके पर धमाके-VIDEO

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 2:01 PM IST

Katni Cylinder Blast
कटनी हाइवे पर होने लगे धमाके पर धमाके

Katni Cylinder Blast: कटनी जिले में हाइवे किनारे चाय की दुकान में आग लगने से 3 लोग झुलस गए. इनमें दो घायलों की हालत गंभीर है. हादसे के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग और भीषण हो गई.

चाय नाश्ते की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग

कटनी। जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम विलायतकलां शुक्रवार देर शाम गैस सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. ये हादसा चाय की दुकान में हुआ. इसकी चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. ग्राम विलायतकलां में स्टेट हाईवे किनारे चाय-नाश्ते की दुकान में हादसा होने से हड़कंप मच गया.

भीषण आग लगी

देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस दौरान दुकान संचालक सहित अन्य लोग पानी की मदद से आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन दुकान में रखे समान के साथ गैस सिलेंडर आग के संपर्क में आ गया और विस्फोट हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह सिलेंडर फटने से बड़ा आग का गोला दुकान में कई फीट ऊपर तक उठा. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोग आग से झुलस गए.

ALSO READ:

गंभीर घायल जबलपुर रेफर

झुलसे लोगों में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हे तत्काल इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया है. वहां से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. बड़वारा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चाय नाश्ते की दुकान में आग लगने की जानकारी लगी तो तभी फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए पुलिसबल भेजा गया. इसी दौरान सिलेंडर फट गया और आग भयावह हो गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन सिलेंडर विस्फोट में 3 लोग घायल हुए हैं. जांच में पता चलेगा कि आग लगने की मुख्य वजह क्या थी.

Last Updated :Jan 27, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.