ETV Bharat / state

अपहरण करके युवक को उतारा मौत के घाट, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग में हुई हत्या - Karnal Murder Case

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 12, 2024, 9:13 AM IST

Karnal Murder Case
करनाल में युवक की हत्या

Karnal Murder Case: हरियाणा के करनाल में युवक का अपहरण करके मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करनाल: हरियाणा के करनाल में युवक की हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है. करनाल के बंबरेडी गांव का रहने वाले 22 वर्षीय शुभम की डेड बॉडी गांव कतलहेड़ी के पास बने बस स्टैंड के पास से बरामद हुई है. आते-जाते लोगों की नजर जब डेड बॉडी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया ताकि मौके से साक्ष्य जुटाया जा सके.

करनाल में युवक की हत्या: मृतक युवक शुभम के मामा करमजीत ने कहा "मेरा भांजा पिछले काफी समय से मेरे पास घोघड़ीपुर गांव में रह रहा था. वह गुरुवार (11 अप्रैल) सुबह अपनी मां को लेने के लिए बाइक से अपने गांव निकला था. उसके बाद शुभम की डेड बॉडी बरामद हुई. पहले शुभम का किडनैप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या करके उसको यहां पर फेंका गया है. मेरे गांव से उसके गांव का रास्ता करीब आधे घंटे का है, लेकिन 2 घंटे होने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंचा तो मैंने फोन किया लेकिन शुभम ने फोन नहीं उठाया. कई बार फोन मिलाने के बाद फोन उठाया गया तो फोन से चलने की आवाज आ रही थी और एकदम से फोन कट कर दिया गया.

Karnal Murder Case
करनाल में युवक की हत्या

मृतक शुभम के मामा का आरोप: शुभम के मामा ने लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शुभम के मामा ने कहा है "शुभम का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों ने कुछ समय पहले शुभम की पिटाई की थी. इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी. लड़की के परिजनों ने उसकी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते वह उसके मामा के पास रह रहा था. 3 दिन पहले भी लड़की के परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. अब यह हादसा हो गया है."

विदेश जाने के लिए मामा के घर से पढ़ाई कर रहा था शुभम: शुभम के मामा ने बताया कि शुभम विदेश जाना चाहता था. विदेश जाने के के लिए वह करनाल में एक स्टडी सेंटर से पढ़ाई कर रहा था. उन्होंने कहा कि गुरुवार को उसकी छोटी बहन का जन्मदिन था. इसलिए वह अपनी मां को लाने के लिए अपने गांव गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई है.

शरीर पर चोट के निशान: वहीं, निसिंग थाना प्रभारी जंग शेर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है "पुलिस को डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. उसके पास से ही युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयोग किए गए लोहे के रॉड और लाठी डंडे भी बरामद हुए हैं. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें: अंबाला में बच्चे की हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मिले परिजन, कार की डिक्की में मिली थी मासूम की लाश

ये भी पढ़ें: दहल जाएगा आपका दिल, प्रॉपर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.