ETV Bharat / state

अमेरिका भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 7:20 AM IST

Karnal Police arrested the accused
अमेरिका भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Karnal Crime News: करनाल में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. करनाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी है.

करनाल: हरियाणा में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार फर्जी एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों को भी जालसाजों से बचने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग लालच में आकर लोग ऐसे फर्जी एजेंट के जाल में फंस जाते हैं. विदेश भेजने के नाम पर ठगी का नया मामला करनाल जिले में सामने आया है.

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई: जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंटों की धर पकड़ लगातार जारी है. थाना सेक्टर- 32, 33 की टीम ने थाना प्रबंधक एसआई सलिंदर की अध्यक्षता में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रजत बुटानी को गिरफ्तार किया है. रजत करनाल के आदर्श नगर का रहना वाला है. पुलिस ने आरोपी रजत को अमृतसर से गिरफ्तार किया है.

विदेश भेजने के नाम पर ठगी: इस मामले में करनाल सेक्टर-32 के रहने वाले शिकायतकर्ता आशीष ने शिकायत में कहा था ' करनाल के रहने वाले आरोपी रजत ने मुझे और मेरे दोस्त विशु चौधरी को अमेरिका भेजने का आश्वासन देकर हमसे करीब 15 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी रजत ने न तो पैसे दिए और ना ही हमें अमेरिका भेजा.'

शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी की खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में 18 जनवरी 2024 को 24 इमिग्रेशन एक्ट और आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा नंबर 40 दर्ज किया गया था. मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रजत को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया है. अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर पैसे की बरामदगी की जाएगी. साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि उसने और किन-किन लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. ताकि उस आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए उससे पैसों की रिकवरी की जाए. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. - सलिंदर, जांच अधिकारी

ये भी पढ़ें: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने झज्जर में एएसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग, एक घायल, बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.