ETV Bharat / state

कानपुर स्कूल वैन दुर्घटना मामले में बड़ी कार्रवाई, तीनों वाहन चालकों, प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 10:11 AM IST

कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र में स्कूल वैन दुर्घटना मामले में पुलिस ने तीनों वाहन चालकों समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया है. हादसे में एक बच्चे की जान चली गई थी. जबकि गंभीर रूप से घायल आठ बच्चों का अभी इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : कानपुर नगर के आउटर एरिया में पड़ने वाले अरौल थाना क्षेत्र के सरैया दस्तम खा गांव के पास स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत मामले में कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर पुलिस ने ओमनी वैन चालक, लोडर चालक, ट्रक चालक व सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ 19/2024 धारा 279, 337, 338, 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी. जबकि आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


घटना गुरुवार कानपुर कमिश्नरेट के अरौल थाना क्षेत्र के सरैया दस्तम खा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद ओमनी वैन में सवार होकर अपने घरों को जा रहे थे. सरैया दस्तम खा गांव के पास पीछे से आ रहे लोडर ने बच्चों से भरी वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद अनियंत्रित ओमनी वैन सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में एक बच्चे अंश कटियार की जान चली गई थी. इसके अलावा सभी बच्चे घायल हुए थे. आननफानन सभी घायल बच्चों को सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल आठ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वैन में चालक व छात्र समेत 10 लोग सवार थे.

हादसे में घायल आकिन और अरौल के बच्चे
निष्ठा दीक्षित (8) पुत्री देवेंद्र दीक्षित (अति गंभीर)
समृद्धि (10) पुत्री सुबोध कुमार (गंभीर)
एश्वर्य (6) पुत्री सुबोध कुमार
देवांश (6) पुत्र प्रमोद चौरसिया
कृतिका (12) पुत्री सरवन चौरसिया
सूर्यांश (12) पुत्र रजनीश त्रिपाठी
अनिका (6) पुत्री अभिषेक
अभिनंदन (11) पुत्र वेद प्रकाश


डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर वैन चालक, लोडर चालक, ट्रक चालक व स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जांच कराई जा रही है. हादसे में एक बच्चे अंश कटियार की मौके पर ही मौत हो गई थी. आठ छात्रों को इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त: एक बच्चे की मौत, 8 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : Road Accident In Kanpur: एयरफोर्स की बस समेत पांच वाहन आपस में टकराए, तीन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.