ETV Bharat / state

कानपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त: एक बच्चे की मौत, 8 की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:23 PM IST

कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में गुरुवार को बच्चों से भरी स्कूल वैन और ट्रक में भिड़ंत (Kanpur School Van Accident) हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो चुकी है. वहीं, आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैलेट अस्पताल में पहुंचाए गए घायल बच्चे, डीएम ने कही यह बात.

कानपुर : शहर के आउटर एरिया में पड़ने वाले अरौल थाना क्षेत्र के सरैया दस्तम खान गांव के पास स्कूली वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, वैन में बैठे आठ से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन सभी बच्चों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को शहर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है. कुछ बच्चों का बिल्हौर सीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने केवल एक बच्चे की मौत की पुष्टि की है.

बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे की जानकारी देते डीसीपी.

बताया जा रहा है कि सभी बच्चे जीपीआरडी विद्यालय के हैं. गुरुवार को छुट्टी के बाद सभी बच्चे वैन में सवार होकर घर जा रहे थे. इस दौरान सरैया दस्तम खान गांव के पास स्कूली वैन में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. राहगीरों को भी पहले कुछ नहीं आया. घटनास्थल पर चारों ओर बच्चे लहूलुहान पड़े थे. यह देख लोगों की रूह कांप गई. किसी तरह लोगों ने बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वैन से बच्चों को बाहर निकाला. हालांकि, हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. इसके अलावा आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों के नजदीक के सीएचसी पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल आठ बच्चों को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कानपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त. देखें खबर

लोग बोले, बच्चों को ठूंसकर बैठाया गया था : लगातार पुलिस व प्रशासन के आला अफसर स्कूली वाहनों को लेकर विद्यालय प्रबंधकों व अभिभावकों को जागरूक करते हैं कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित ढंग से ही स्कूल भेजें. स्कूली वाहनों के मानकों की जांच करा लें. लेकिन, इस मामले में अनदेखी सामने आ रही है. गुरुवार को अरौल में हुए हादसे के चश्मदीदों का कहना था कि स्कूली वैन में बच्चे क्षमता से ज्यादा बैठाए गए. इस स्कूल की संरक्षक एक राजनीतिक दल की वरिष्ठ नेता हैं.

हैलट अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने पहुंचे डीएम

कानपुर के दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने पुलिस फोर्स की सहायता से आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को बिल्हौर सीएससी और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा डीएम राकेश कुमार सिंह और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य संजय कला भी मौके पर पहुंचे.

डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद घटना घटित हुई है. इसमें एक स्कूल वैन की एक ट्रक से टक्कर हो गई है. हादसे में आठ बच्चे काफी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक बच्चे की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को हैलेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उनका उपचार यहां पर किया जा रहा है. साथ ही एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति भी बनाई गई है. इस टीम में एसडीएम बिल्हौर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन की अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस घटना के हर पहलुओं की जांच करेंगे.

हादसे की जानकारी सुनकर हर कोई रो पड़ा


स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत में गांव के आठ बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर जैसा गांव पहुंची सभी लोगों की चीख निकल गई. सभी की आंखें नम हो गईं और कई लोगों के आंसू झरने लगे. 600 से 700 आबादी वाली ग्राम पंचायत आकिन के लोग अपने लाडले व लाडली का हाल जानने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों की हुजूम देख राहगीर भी अवाक थे, हालांकि अस्पताल पहुंचे सभी लोगों को ढांढस बंधाया गया कि बच्चों की जान सुरक्षित है और इलाज चल रहा है.



हादसे में घायल आकिन और अरौल के बच्चे
निष्ठा दीक्षित (8) पुत्री देवेंद्र दीक्षित (अति गंभीर)
समृद्धि (10) पुत्री सुबोध कुमार (गंभीर)
एश्वर्य (6) पुत्री सुबोध कुमार
देवांश (6) पुत्र प्रमोद चौरसिया
कृतिका (12) पुत्री सरवन चौरसिया
सूर्यांश (12) पुत्र रजनीश त्रिपाठी
अनिका (6) पुत्री अभिषेक
अभिनंदन (11) पुत्र वेदप्रकाश

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और क्लीनर को पुलिस को सौंपा

यह भी पढ़ें : कानपुर में एक और हादसा, 5 लोगों की गई जान

Last Updated : Feb 8, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.