ETV Bharat / state

जोधपुर में 8 साल में सबसे गर्म दिन बीता, फलोदी में आज अधिकतम तापमान का अलर्ट - The hottest day in Jodhpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 10:08 AM IST

Updated : May 23, 2024, 12:53 PM IST

जोधपुर संभाग में हीट वेव का कहर जारी है. यहां अधिकतम तापमान ने हालात पस्त कर रखे हैं. बुधवार को जोधपुर का पिछले 8 साल का सबसे गर्म दिन बीता. बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया.

heat wave in Jodhpur
जोधपुर संभाग में हीट वेव का कहर (ETV Bharat Jodhpur)

भीषण गर्मी से निजात के लिए जोधपुर के लोग आए आगे (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. पिछले एक सप्ताह से मारवाड़ में हीट वेव के दौरान अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. लोगों को इस पूरे सप्ताह राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को फलोदी में 49.1 अधिकतम तापमान का अलर्ट दिया है. बुधवार को जोधपुर का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह मई 2016 के बाद अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. जबकि संभाग में सबसे गर्म बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया.

वहीं जैसलमेर में 47.2, फलोदी में 47.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जोधपुर में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 19 मई, 2016 को 48.8 दर्ज किया था. जो जोधपुर का मई माह में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. जोधपुर में पिछले छह दिनों से पारा 45 डिग्री पार चलने से लोग हलकान हैं. बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस होने से रात को भी लोगों को गर्म हवाओं से राहत नहीं मिली.

पढ़ें: नौ तपे से पहले ही 48 डिग्री पर पहुंचा पारा, देशभर में बाड़मेर रहा सबसे गर्म - Rajasthan Weather Update

आज से अगले तीन दिन तक 47 डिग्री तापमान का पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री पहुंच सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 33 डिग्री तक जाएगा. ऐसे में लगता है कि लोगों को इस पूरे सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलनी है.

पढ़ें: अगले तीन दिन प्रदेश में रहेगा लू का प्रकोप, इस शहर का तापमान है राजस्थान में सबसे ज्यादा, आप भी जान लें - Heat Wave Alert In State

आज भी तापमान दिखायेगा तेवर: जोधपुर संभाग के जोधपुर सहित जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा और फलोदी में गुरुवार को भी अधिकतम तापमान बढ़ेगा. यानी की भीषण गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इधर संभाग के आयुक्त ने भी पूरे संभाग में भीषण गर्मी के दौर में सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में राहत के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: हीट स्ट्रोक से बढ़ा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, एसएमएस में हर दिन करीब 8 मरीज हो रहे भर्ती - Brain Stroke Cases In SMS

राहत देने के लिए प्याऊ पर फव्वारे: जोधपुर शहर में गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए घंटाघर क्षेत्र में हिंदू सेवा मंडल की ओर से पानी के किए गए इंतजाम के साथ-साथ फव्वारे भी लगाए गए हैं. जिससे गर्मी में हल्की—हल्की पानी बूंदे गिरने से लोगों को राहत मिल सके. मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि यह क्रम अब लगातार जारी रहेगा. क्योंकि घंटाघर क्षेत्र में सर्वाधिक ग्रामीण आते हैं. इसी तरह से पुलिस ने ट्रैफिक प्वाइंट पर टेंट एसोसिएशन से मिलकर टेंट लगाए हैं.

Last Updated : May 23, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.