ETV Bharat / state

नौ तपे से पहले ही 48 डिग्री पर पहुंचा पारा, देशभर में बाड़मेर रहा सबसे गर्म - Rajasthan Weather Update

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 10:01 AM IST

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश भर में भीषण हीट वेव के अलर्ट के बीच तापमान 48 डिग्री के आंकड़े को छू गया. बुधवार को बाड़मेर में देश का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. जबकि आधा दर्जन स्थानों पर पर 47 डिग्री सेल्सियस के भी बाहर रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान में सूरज की तपिश के बाद तापमान में इजाफे का दौर बरकरार है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री का इजाफा हुआ. इस दौरान जहां बाड़मेर में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, तो सोशल मीडिया पर सरहदी इलाके में रेत में सेंके गए पापड़ के जरिए बॉर्डर पर 50 डिग्री तापमान का भी दावा किया गया. करीब आधा दर्जन स्थानों में इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. फलौदी 47.8 , फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जैसलमेर 47.02,जालोर 47.2 और वनस्थली 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में 46.8, गंगानगर 46.7, जोधपुर में 46.5, बीकानेर 46.4, कोटा में 46.3 और डूंगरपुर में 46.01 डिग्री तापमान रहा. इस दौरान राजधानी जयपुर का तापमान भी 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सुबह से धूप ने दिखाई तेजी : गर्मी के टॉर्चर का एहसास सुबह सूरज चढ़ने के साथ होने लगता है. लोग जिस वक्त दफ्तरों की ओर रुख करते हैं, गर्म हवाओं का दौर उसी के साथ शुरू हो जाता है और रात तक राहत नहीं मिलती. गर्मी के कारण अब इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल होने लग गए हैं. सीजन में कूलर-पंखे की हवा भी बेअसर हो रही है. प्रदेश में रात का तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक ऊपर जा चुका है. तेज गर्मी के बीच कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती से भी लोग परेशान है. बुधवार को इस सीजन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सरकार महत्वपूर्ण विभागों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला ले चुकी है गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 25 मई को नौतपा शुरू होगा, लेकिन उससे पहले मौसम विभाग ने 20 जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.

पढ़ें: मानसून का गर्भकाल नौतपा, इस बार 25 मई से 2 जून तक सूर्य का दिखेगा प्रचंड रूप

48 घंटों में रेड अलर्ट, रातें होंगी और गर्म : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश में लू का प्रकोप और बढ़ेगा. अधिकतम तापमान में इस दौरान दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच अधिकांश स्थानों पर हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है. 23 और 24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. वहीं रात में भी उष्ण लहर चलेगी.

25 मई से 2 जून तक नौ तपा : 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, जिसके साथ ही नौतपा के शुरुआत होगी. ऐसी संभावना है कि इन नौ दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर रह सकता है. जाहिर है कि ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार 9 दिन तक सूर्य की तेज तपिश रहती है. इस बार 2 जून तक नौतपा रहेगा. यानी जितना तेज सूरज तपता है, तो उतनी ही अच्छी बारिश होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.