ETV Bharat / state

पुलिस थाना करवड़ का हार्डकोर क्रिमिनल श्यामलाल राजपासा में पकड़ा, 1 साल रहेगा जेल में - Karvad Police Big Action

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 11:02 PM IST

Criminal Shyamlal Caught in Rajpasa Act, करवड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर क्रिमिनल श्यामलाल को राजपासा एक्ट में पकड़ा है. अब वह एक साल तक जेल में रहेगा.

Jodhpur Karvad Police Big Action
हार्डकोर क्रिमिनल श्यामलाल राजपासा में निरुद्ध (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. शहर पुलिस के करवड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर क्रिमिनल श्यामलाल जुड पुत्र हरचंदराम विश्नोई को पुलिस ने एक साल के लिए राजपासा में पकड़ा है. एक साल तक उसे अब किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी. उसे जेल में ही रहना होगा.

डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तरकरी में लिप्त वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत धरपकड़ के दौरान मंगलवार को पुलिस थाना करवड़ की टीम ने दबिश के देकर राजपासा में वांछित अपराधी श्यामलाल को पकड़ा है. श्रीवास्तव ने बताया कि 32 वर्षीय श्यामलाल के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 32 मामले दर्ज हैं. इनमें 29 में चालान पेश हो रखा है.

पढ़ें : ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, गहने लूटने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की हत्या - Murder Accused Arrested In Jaipur

यह हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी पिछले काफी समय से गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों में लिप्त था. 2008 से वह हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, उद्यापन, मारपीट, टॉल नाका कर्मचारियो पर हमला करना, दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध बार-बार कारित करता रहा. श्यामलाल के लगातार अपराध करने को लेकर उसके विरुद्ध जोधपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर ने गत माह 18 अप्रैल को आदेश जारी कर आरोपी को राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 की धारा 3 की उपधारा 2 के अन्तर्गत धारा 3 (1) (राजपासा) में पकड़े जाने के आदेश जारी किए थे.

आरोपी को अपने विरूद्ध राजपासा के आदेश की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया. आरोपी ने जोधपुर के अलावा अन्य जिलों, राज्यों में अपनी फरारी काट रहा था. उसके क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर आज थानाधिकारी पुलिस थाना करवड़ द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये अभियान के दौरान दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह भिजवाया.

उम्र 32 साल, मुकदमें 32, 29 में चालान : श्याम लाल के विरुद्ध वर्ष 2008 से दिसंबर 2023 तक अलग-अलग थानों में 32 मामले दर्ज हुए हैं यह मामले लड़ाई झगड़ा, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी सहित अन्य के है. इनमें से 29 प्रकरणों मे चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं. इनमे 1 प्रकरण में राजीनामा हुआ है, जबकि 3 प्रकरण में सजा व 25 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. 2 मामलों का अभी अनुसंधान भी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.