ETV Bharat / state

इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बेगूसराय में लगने जा रहा है रोजगार मेला, डेट नोट कर लीजिए

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 6:25 AM IST

बेगुसराय में रोजगार मेला
बेगुसराय में रोजगार मेला

Job Fair In Begusarai: बेगूसराय में 11 मार्च को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कुशल युवा प्रोग्राम सर्टिफिकेट के तहत इंटर पास युवाओं को 30 सीटों पर जॉब उपलब्ध कराया जायेगा. 9000 से लेकर 15000 वेतन के अलावे अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय: इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. बेगूसराय में श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन हो रहा है. जिसमें युवाओं को नौकरी करने का मौका मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक नियोजन मेला में शामिल हो सकते हैं.

11 मार्च को लगेगा जॉब कैंप: यदि आप बेगूसराय के रहने वाले हैं और जॉब की तलाश बेगूसराय में ही कर रहे हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. उन्हें रोजगार दिया जाएगा. इसको लेकर बेगूसराय के जिला नियोजनालय परिसर में 11 मार्च को जॉब कैंप का आयोजन होगा. जिसमें 20 साल से 35 साल की उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है.

क्या है योग्यता: जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में चल रहे विभिन्न केंद्रों के लिए लर्नर फैसिलिटी और मोबिलाइजर का चयन किया जाएगा. जॉब कैंप में 12वीं, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण और कुशल युवा प्रोग्राम सर्टिफिकेट (KYP) धारी 20 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं.

30 युवाओं को मिलेगा जॉब: नियोजन अधिकारी अमितेश ने बताया कि इस कैंप में 30 युवाओं को जॉब दिया जाएगा. इस जॉब में इंटर पास होने के साथ-साथ केवाईपी सर्टिफाइड छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं. वेतन की बात करें तो 9000 से लेकर 15000 वेतन के अलावे अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. खास बात यह है कि चयनित युवाओं को बेगूसराय में ही काम करने का मौका मिलेगा.

"युवाओं की उम्र 20 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. 12वीं, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण और कुशल युवा प्रोग्राम सर्टिफिकेट (KYP) की डिग्री होनी चाहिए. 30 पदों के लिए भर्ती होनी है."- राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी

इन कागजातों के साथ आना है कैंप : यह जॉब कैंप बेगूसराय नियोजन कार्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में 11 मार्च को लगेगा. नियोजन अधिकारी अमितेश ने बताया कि जिन कागजातों के साथ बेरोजगारों को जॉब कैंप में आना है. उनमें बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज का दो फोटो और जिला नियोजनालय कार्यालय से निबंधन की छायाप्रति शामिल है.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय में रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

Bihar News: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, नौकरी के साथ-साथ टाटा मोटर्स कराएगा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.