ETV Bharat / state

सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो ने कल दुमका बाजार बंद का किया आह्वान, व्यवसायियों से दुकानें बंद रखने की अपील

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 9:41 PM IST

JMM calls for Dumka market bandh. झामुमो ने कल दुमका बंद का आह्वान किया है. ईडी की सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में बंद बुलाया गया है. दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-January-2024/jh-dum-03-jmm-10033_26012024203007_2601f_1706281207_800.jpg
JMM Calls For Dumka Market Bandh

दुमकाः झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार 27 जनवरी को दुमका बाजार बंद का आह्वान किया है. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम शहर के कुछ इलाकों से घूम-घूमकर लोगों से कल अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की है.

केंद्र सरकार के इशारे पर सीएम को परेशान करने का लगाया आरोपः इस बंद के आह्वान पर झामुमो के नगर अध्यक्ष रवि यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी लगातार हमारे नेता सीएम हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दुमका शहरवासियों से अपील की है कि आप अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कल शनिवार को बंद रखें. उन्होंने आगे बताया कि बंद से वाहनों के परिचालन को मुक्त रखा गया है.

बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनीः जेएमएम नगर अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि यह बंद एक चेतावनी की तरह है. अगर ईडी की कार्रवाई इसी तरह जारी रही तो हम ज्यादा बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. इसके पहले इसी मुद्दे पर संथाल परगना के साहिबगंज में कुछ दिन पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया था. जिसका व्यापक असर देखा गया था.

गौरतलब हो कि सीएम को ईडी का लगातार समन और पूछताछ की कार्रवाई को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसे लेकर जगह-जगह जेएमएम कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. 20 जनवरी को सीएम की सहमति पर ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके आवास गई थी. उधर, ईडी सीएम से पूछताछ कर रही थी और बाहर हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-

ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, जगह-जगह किया जाम, साहिबगंज बंद का व्यापक असर

दुमका में झामुमो की बैठक में शामिल हुए विधायक स्टीफन मरांडी, कहा-केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया तो आंदोलन करेंगे जेएमएम कार्यकर्ता

विधायक नलिन सोरेन ने ईडी पर साधा निशाना, कहा- सीएम हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है ईडी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.