ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक रामकरण काला और भूपेंद्र हुड्डा के बीच गुपचुप मुलाकात, जींद के होटल में 20 मिनट हुई बातचीत - Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 7:36 AM IST

Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda: शनिवार को कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से जींद के होटल में गुपचुप मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात ने हरियाणा की सियासत को नया रंग दे दिया है.

Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda
Ramkaran Kala Met Bhupinder Hooda (ETV Bharat)

जींद: जननायक जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से जींद के होटल में गुपचुप मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात ने हरियाणा की सियासत को नया रंग दे दिया है. बताया जा रहा है कि जेजेपी विधायक रामकरण काला की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जींद के एक बड़े बिजनेसमैन के होटल में मुलाकात हुई.

क्या जेजेपी विधायक ने दिया कांग्रेस को समर्थन? रामकरण काला और भूपेंद्र हुड्डा के बीच ये मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई. शनिवार को विधायक काला पूर्व सीएम से मिलने के लिए गुपचुप तरीके से होटल के पिछले दरवाजे से अंदर गए. करीब 20 मिनट तक बैठक कर उसी दरवाजे से वापस निकल गए. इस दौरान विधायक ने मीडिया से बचने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वो खुद को मीडिया की नजरों से बचा नहीं पाए. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.

जींद के बिजनेसमैन के होटल में हुई मुलाकात: जिस होटल में ये मुलाकात हुई. वो जींद के एक बड़े बिजनेसमैन का है. साल 2014 से बिजनेसमैन के संबंध भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अच्छे बताए जाते हैं. 2014 में सत्ता बदलने के बाद बिजनेसमैन ने भी अपना सियासी ठिकाना बदल लिया था. अपने होटल में जेजेपी विधायक व पूर्व सीएम की मीटिंग करवाकर. बिजनेसमैन ने भी एक बार फिर सियासी ठिकाना बदलने के संकेत दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार पर खतरे के बीच सीएम नायब सैनी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, विधानसभा सत्र बुलाने पर भी हो सकता है मंथन - Haryana Cabinet Meeting

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जब देवी लाल को लगातार 3 बार हराया, जीवन का आखिरी चुनाव महज 383 वोट से हारे ताऊ - Bhupinder Hooda Devi Lal Fight

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.