ETV Bharat / state

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना सौभाग्य की बात, जीतन राम मांझी बोले- 'कर्पूरी ठाकुर को पीएम ने भारत रत्न देकर सम्मान बढ़ाया' - JITAN RAM MANJHI

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 9:53 PM IST

Jitan Ram Manjhi: गया में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया शहर पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना सौभाग्य की बात है. देर से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक सही निर्णय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

जीतनराम मांझी

गया: गया संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि देर से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक सही निर्णय है. कुछ तथाकथित लोग भाजपा को बैकवर्ड विरोधी पार्टी कहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह एवं अन्य लोगों को भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं.

भारत रत्न सम्मान देकर पीएम खुद सम्मानित हुए हैं: उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने समाज के लिए काम किया है, उनलोगों को पीएम मोदी के द्वारा भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है. यह बड़े ही सम्मान की बात है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान भाव देना चाहते हैं. गुदड़ी के लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि वे दलित लोगों को भी साथ लेकर चलने का कार्य करते हैं. यह सम्मान कर्पूरी ठाकुर का नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लोगों का सम्मान है. भारत रत्न सम्मान देकर प्रधानमंत्री खुद सम्मानित हुए हैं.

"कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना सौभाग्य की बात है. देर से ही सही लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक सही निर्णय है. मोदी ने कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह एवं अन्य लोगों को भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं." -जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में पहुंचे मांझी: गौरतलब है की जीतन राम मांझी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया शहर पहुंचे हुए थे, जहां चैंबर और कॉमर्स के लोगों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंशा की और कहा कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर यह साबित कर दिया कि वे समाज के सभी लोगों को सम्मान देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहार में वाकई होगा चमत्कार, सभी 40 सीटों पर होगी महागठबंधन की हार', तेजस्वी के दावे पर मांझी का पलटवार - lok sabha election 2024

गया सीट के लिए जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत आज करेंगे नामांकन, जनसभा के जरिये दिखाएंगे दम - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.