ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आना शुभ, होगा विकास'- मोतिहारी में बोले, जीतन राम मांझी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 5:32 PM IST

Updated : May 11, 2024, 5:39 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हैं. खास जाति के वोटरों को गोलबंद करने के लिए उस जाति के बड़े नेताओं का कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे. महादलित समुदाय के लोगों के लिए आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया. पढ़ें, विस्तार से.

जीतन राम मांझी.
जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

मोतिहारीः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार 11 मई को एक दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. मोतिहार के एक रिसोर्ट में महादलित समुदाय के लोगों के लिए विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जीतन राम मांझी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी के पटना में हो रहे रोड शो को बिहार के लिए शुभ बताया.

"प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए अच्छी बात है. बिहार को वह इतना प्यार देते हैं कि आज वह रोड शो करेंगे. डबल इंजन की सरकार के नाते बिहार को फंड मिलेगा, जिससे बिहार का ज्यादा विकास होगा. इसलिए उनका आना शुभ है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

एनडीए के पक्ष में हवा नहीं आंधी चल रही हैः पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि अबतक तीन चरणों में जो चुनाव हुए हैं, उसमें पहला चरण में हम भी चुनाव लड़े हैं. सभी चरणों में हम घूमे हैं. हम देख रहे हैं कि सभी सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. काफी मार्जिन से जीत हो रही है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके बिहार और भारत को आगे बढ़ाने के नाम पर एनडीए के पक्ष में वोट कर रहे हैं. एनडीए के पक्ष में हवा नहीं आंधी चल रही है.

पीएम का आना बिहार के लिए शुभ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में रोड शो होने वाला है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए अच्छी बात है. बिहार को वह इतना प्यार देते हैं कि आज वह रोड शो करेंगे और डबल इंजन की सरकार के नाते बिहार को फंड मिलेगा. जिससे बिहार का ज्यादा विकास होगा. इसलिए उनका आना शुभ है.

25 मई को है मतदानः बतादें कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. यहां से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह और महागठबंधन से वीआईपी उम्मीदवार डॉक्टर राजेश कुशवाहा के बीच मुख्य मुकाबला है. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जोर लगाये हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, चिलचिलाती धूप में भीड़ देखकर हुए गदगद - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा', आखिर BJP सांसद राधामोहन सिंह ने ऐसा क्यों कहा

Last Updated : May 11, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.