ETV Bharat / state

झील में तब्दील हुआ बस स्टैंड, भारी बारिश से बिगड़े हालात, मुसाफिरों को हो रही परेशानी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 9:50 PM IST

Jind Bus stand Water accumulated Heavy Rain Haryana Travellers facing Trouble Haryana News
जींद के बस स्टैंड पर जमा पानी

Jind Bus stand Water accumulated : जींद के नरवाना में भारी बारिश के बाद बस स्टैंड झील में तब्दील हो गया है. बस स्टैंड पर करीब एक फीट पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जींद : हरियाणा के जींद में बस स्टैंड का इन दिनों हाल बेहाल है. भारी बारिश के बाद नरवाना के बस स्टैंड परिसर में पानी जमा हो गया है जिससे मुसाफिरों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बस स्टैंड परिसर में भरा पानी : आपको बता दें कि जींद के नरवाना में 100 एमएम तक बेमौसम बारिश दर्ज की गई है जिसके बाद बस स्टैंड परिसर में काफी ज्यादा पानी भर गया. हालात इस कदर बिगड़े कि कई बसें भी पानी के चलते खराब हो गई. वहीं यात्रा के सिलसिले में यहां पहुंचने वाले मुसाफिरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड से पानी निकालने के लिए लाखों रुपए की कीमत से दो मोटर भी पहले से मौजूद है लेकिन उसमें से एक ही मोटर चालू है जबकि दूसरी मोटर ख़राब पड़ी है.

झील में तब्दील नज़र आया नरवाना बस स्टैंड : बस स्टैंड पर इस वक्त करीब एक फीट पानी भरा हुआ है और बस स्टैंड का नज़ारा किसी झील से कम नहीं है. बस स्टैंड पर पानी भर जाने से दूसरी जगहों पर जाने के लिए मुसाफिर बस स्टैंड के अंदर नहीं आ पा रहे हैं और बाहर ही बसों का इंतज़ार करने को मजबूर है. वहीं बस अड्डे के इंचार्ज सतीश कुमार ने जानकीरा देते हुए बताया कि पानी निकालने के लिए दो मोटर में से एक मोटर खराब पड़ी है जिसके चलते पानी निकालने में देरी हो रही है. जल्द ही दूसरे मोटर को ठीक करवा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मौसम की गज़ब बेवफाई, आसमान से आफत बनकर बरसे ओले, परेशान किसानों ने की मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.