रांची: सड़क से सदन तक जनहित और विकास समेत अन्य मुद्दों पर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने वाले पक्ष और विपक्ष के माननीय जब क्रिकेट के मैदान पर उतरे तो सारे विभेद मिट गए. बजट सत्र के समापन के एक दिन पहले वर्षों से चली आ रही परंपरा को दोहराते हुए सीएम एकादश और स्पीकर एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.
जेएससीए क्रिकेट ग्राउंड में सीएम एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए. जवाब में स्पीकर एकादश की टीम टारगेट पूरा करने से पहले ही ढेर हो गई. इस दौरान विजयी टीम का उत्साह देखते बन रहा था. मैच जीतने पर सीएम को ट्रॉफी दी गई, लेकिन खास बात है कि हारने वाली टीम के खिलाड़ियों ने भी उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.
हेमंत सोरेन समेत इन नेताओं को मिला अवार्ड
- बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार आलोक चौरसिया को मिला.
- बेस्ट बॉलर का अवार्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला.
- बेस्ट फील्डर का अवार्ड कुमार जयमंगल को मिला.
- प्लेयर ऑफ द मैच हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी.
- बैडमिंटन में पहला स्थान कल्पना मुर्मू सोरेन का रहा.
मैच के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि फ्रेंडली मैच खेलने की एक परिपाटी चली आ रही है. उन्होंने इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी की और मैच का खूब लुत्फ उठाया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने खेल के मैदान में बचपन के दोनों को याद किया.
उन्होंने कहा कि बचपन में वे गुल्ली डंडा, फुटबॉल और कबड्डी खेला करते थे. कॉलेज के दिनों में क्रिकेट खेलने का भी मौका मिला. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान माननीय मानसिक तनाव से गुजरते हैं, इसलिए मेंटल रिलीफ के लिए आपस में मैच खेलने की परिपाटी चलती आ रही है. यह एक अच्छी परंपरा है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव हो या खेल का मैदान एक ही टीम जीतती है. लेकिन जीतने वाले को ज्यादा उतावला नहीं होना चाहिए और हारने वाले को उदास नहीं होना चाहिए. क्योंकि वक्त बदलता रहता है.

वहीं, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. सदन में पक्ष और विपक्ष नीतिगत मामलों पर आमने-सामने होते हैं, लेकिन खेल के मैदान में एकजुटता रहती है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बजट सत्र चल रहा है. जाहिर है कि माननीय मानसिक रूप से थके हुए हैं. खेल से ऊर्जा का संचार होगा.
ये भी पढ़ें: