ETV Bharat / state

भिवानी में स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने की जीयो गीता कॉर्नर की शुरुआत, रोगियों को तनाव से बाहर निकालने का प्रयास - Jeevo Geeta Corner in Bhiwani

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 4:20 PM IST

Jeevo Geeta Corner in Bhiwani
रोगियों को तनाव से बाहर निकालने का प्रयास

Jeevo Geeta Corner in Bhiwani: हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंचल अस्पताल में भिवानी में जीयो गीता कॉर्नर की स्थापना का अवलोकन किया. इस कॉर्नर में भगवत गीता से जुड़े हुए विभिन्न लेख व पुस्तकें डिस्पले की गई हैं. तथा मरीजों के वेटिंग रूम में एलसीडी पर भगवत गीता के चिकित्सका से संबंधित श्लोक को भावार्थ सहित दर्शाया गया है.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में डॉक्टरों में मरीजों के प्रति सेवाभाव व रोग उपचार की भावना को बढ़ाने के लिए जीयो गीता कॉर्नर की स्थापना की जा रही है. जीयो गीता के संस्थापक ज्ञानानंद महाराज ने भिवानी में जीयो गीता कॉर्नर को स्थापित करने के बाद मीडिया से बातचीत की और इसके विषय में ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कॉर्नर में भगवत गीता से जुड़े हुए विभिन्न लेख व पुस्तकें डिस्पले की गई हैं. मरीजों के वेटिंग रूम में एलसीडी पर भगवत गीता के चिकित्सा से संबंधित श्लोक को भावार्थ सहित दिखाया गया है.

मरीजों की सेवा के लिए पहल: इस मौके पर ज्ञानचंद महाराज ने कहा कि जियो गीता मेडिकल सेल द्वारा इसकी शुरुआत की गई है. जो प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जियो कॉर्नर बनाने का काम करेंगे. जहां मरीज गीता में लिखित सकारात्मक विचारों को अपनाएंगे तथा इनका अध्ययन डॉक्टर की वेटिंग रूम कर पाएंगे. ताकि सकारात्मक विचारों के साथ डॉक्टर की दवा का प्रभाव बेहतर तरीके से काम कर सकें.

रोगियों को तनाव से बाहर निकालने का प्रयास: मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि जीयो गीता कॉर्नर का प्रयास है कि भगवत गीता का व्यवहारिक जीवन में प्रयोग हो. जीयो गीता मेडिकल सैल का उद्देश्य डॉक्टरों व रोगियों को तनाव से बाहर निकालकर डॉक्टरों की भावना धन उपार्जन से हटाकर मरीजों की सेवा की तरफ लगाना है. वहीं, मरीजों का ध्यान रोग, कष्ट से हटाकर सकारात्मक विचारों की तरफ लगाना है. ताकि रोगियों का बीमारियों के प्रति कमजोर मन मजबूत होकर दवा मरीजों पर ठीक से काम कर सकें. इसके चलते अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर गीता के रोगियों के मनोबल को ऊंचा उठाने वाले सूत्र जगह-जगह चस्पा किए गए हैं. ताकि रोगी परहेज व विश्वास की स्थापना कर जल्द स्वस्थ हो पाएं.

ये भी पढ़ें: सोनीपत के बड़ौली गांव में हुआ चिराग का अंतिम संस्कार, कनाडा में बदमाशों ने की थी गोली मारकर हत्या - Chirag funeral in Sonipat

ये भी पढ़ें: मौत से हारकर भी 4 लोगों को जीवन दे गई रिटायर्ड कर्नल की पत्नी, PGIMS रोहतक में दान किए किडनी, फेफड़े, लीवर और आंखें - Organ Donation in RohtaK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.