ETV Bharat / state

'गलत करने वाले को परिणाम भुगतना ही होगा', लालू यादव के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर JDU

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 3:16 PM IST

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

ED Arrest Subhas Yadav: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि गलत करने वाले को परिणाम भुगतना ही पड़ेगा. ईडी ने छापेमारी में सुभाष यादव के ठिकाने से 2 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटनाः लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में 2 करोड़ कैश सहित अकूत संपत्ति का पता चला है. सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा एजेंसी अपना काम कर रही है. बिहार में नीतीश कुमार के राज्य में ना तो किसी को फंसाया जाता है ना ही किसी को बचाया जाता है. जो भी गड़बड़ी करेंगे उनको परिणाम भुगतना हीं पड़ेगा.

"यह एक कानूनी प्रक्रिया है. इसपर ईडी जांच कर रही है. हमारी सरकार न किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है. जो गलत करता है, उसे परिणाम भी गलत मिलता है." -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

2.30 करोड़ कैश जब्तः सुभाष यादव बड़े बालू कारोबारी में से एक हैं. पहले भी चर्चा में रहे हैं. शनिवार को ईडी ने उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 2 करोड़ 30 लाख से अधिक नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे. इसके अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी ईडी ने बरामद की है. सुभाष यादव के बारे में बताया जाता है कि वह ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड कंपनी में डायरेक्ट है. इस कंपनी पर ढाई सौ करोड रुपए की हेराफेरी का आरोप है.

बालू माफिया पर कार्रवाई तेजः बिहार सरकार की ओर से भी बजट सत्र के दौरान बालू माफिया शराब माफिया और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए नया कानून पास कराया गया है. ऐसे तो यह कार्रवाई ईडी की है, लेकिन उमेश कुशवाहा का साफ करना है कि जो भी गलत काम करेंगे उन्हें कानून सजा देगी. सम्राट चौधरी भी लगातार बयान देते आ रहे हैं कि बालू माफिया और शराब माफिया को या तो बिहार छोड़ना पड़ेगा या गया में उसका पिंडदान होगा.

'40 सीट पर एनडीए पर जीत का दावा': दूसरी ओर बिहार में सीट बंटवारा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि NDA में सब कुछ हो समय पर हो जाएगा. कहीं कोई विवाद नहीं है. इंडिया गठबंधन को बिहार में कुछ भी मिलने वाला नहीं है. 40 सीट पर NDA की जीत होगी. सीएम नीतीश कुमार हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.