ETV Bharat / state

JDU विधायक बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 3:34 PM IST

जदयू विधायक बीमा भारती
जदयू विधायक बीमा भारती

JDU MLA Bima Bharti: रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. बीमा भारती ने इसकी शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई है. बीमा भारती ने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें गालियां भी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में सियासी घमासान के बीच आए दिन राजनीतिक गलियारे से कोई ना कोई नई खबर निकल कर आ रही है. इसी बीच जदयू विधायक बीमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बीमा भारती ने इस मामले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में कराई है. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी है.

बीमा भारती को जान से मारने की धमकी: जेडीयू विधायक ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि 'सरकारी नंबर पर मंगलवार देर रात कॉल आया. फोन करने वाले ने घर में घुसकर जान से मारने की बात कही और गाली-गलौज की. इसके साथ ही पति और बेटे को जेल भिजवाने की बात भी कही है.' बता दें कि सोमवार को ही बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत सात लोगों को हथीदह थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.

विधायक गोपाल मंडल थे मौके पर मौजूद: बीमा भारती ने बताया कि जिस वक्त फोन आया, उस वक्त विधायक गोपाल मंडल भी वहीं मौजूद थे. फोन करने वाले ने गोपाल मंडल से भी अभद्रता से बात की. बीमा भारती ने पुलिस से इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पटना पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस पूरे मामले को लेकर सचिवालय थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि 'शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली थी, वह राजस्थान का बताया जा रहा है. मामले में राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया गया है.'

बीमा भारती के अपहरण का मामला भी: बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार के विश्वास मत प्रस्ताव में शामिल होने से पूर्व विधायक बीमा भारती का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार और पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार पर संदेह जाहिर किया था.

पढ़ें: JDU के बागियों का 'इलाज' शुरू, MLA बीमा भारती के पति अवधेश मंडल गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.